बठिंडा: एक घंटा पहलेकॉपी लिंकलूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पंजाब के बठिंडा के गोनियाना मंडी में सोमवार को बाइक सवार लुटेरों ने फाइनेंस कर्मचारियों से पिस्तौल के बल पर 2 लाख 65 हजार 766 रुपए की नकदी को लूट लिया और फरार हो गए। लूट की घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को निजी फाइनेंस कंपनी के 2 कर्मचारी बैंक में नकदी जमा करवाने जा रहे थे। उसी दौरान गोनियाना मंडी के पास बाइक पर सवार होकर 2 युवक पहुंचे और पिस्तौल के बल पर उनसे कैश से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।घटना की सूचना नेहियांवाला थाने में दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। पुलिस गली में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुट गई है।खबरें और भी हैं…
यह भी पढ़ें
5553700cookie-checkगोनियाना मंडी के पास बाइक सवारों ने पिस्तौल के बल पर छीना पैसों से भरा बैग
Comments are closed.