गोपालगंज में चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने की जगह पुलिस ने ATM मशीन ही बंद करा दिए। हाल के दिनों में गैस कटर से काटकर ATM से कैश चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद पुलिस ने ग्रामीण इलाके के 17 एटीएम को ही बंद कर दिया। इतना ही नहीं, शहरी क्षेत्र के एटीएम को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी है। इसे लेकर लीड डिस्ट्रिक मैनेजर (एलडीएम) के साथ बैठक की जाएगी।
एक ओर जहां केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया कैंपेन को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। डिजिटल पेमेंट पर जोर दिया जा रहा है। गांव-गांव तक एटीएम मशीन भी लगाए जा रहे हैं। वहीं गोपालगंज जिले के कई गांव में लगे 17 ATM मशीन बंद होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्हें कैश निकालने के लिए शहर आना होगा।इस मामले में सदर SDPO संजीव कुमार ने बताया कि लगातार चोर ATM काट चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के 17 सरकारी एटीएम बंद करा दिए गए हैं। साथ ही शहरी क्षेत्रों में लगे सरकारी बैंक के ATM को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के लिए एलडीएम के साथ बैठक कर शिफ्ट किया जाएगा।
Comments are closed.