अमृतसर: केबिनेट मिनिस्टर की शपथ लेने के बाद शुक्रवार डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर शुक्रवार अमृतसर लौट रहे हैं। अमृतसर साऊथ से विधायक डॉ. निज्जर का स्वागत करने के लिए शाम आम आदम पार्टी के समर्थक गोल्डन गेट पर इकट्ठे होंगे। इसके बाद डॉ. निज्जर शहीदां साहिब, गोल्डन टेंपल और फिर दुर्ग्याणा मंदिर में माथा टेकेंगे।गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अब अमृतसर से प्रदेश को तीसरा मंत्री मिला है। डॉ. निज्जर को लोकल गवर्नमेंट, पार्लियामेंट्री अफेयर्स, लैंड एवं वाटर कंजर्वेशन और प्रशासनिक सुधार का विभाग दिया गया है। विभाग संभालने के बाद आज पहली बार डॉ. निज्जर अमृतसर लौट रहे हैं। उनके अमृतसर लौटने की खबर के साथ ही अमृतसर साऊथ में उनके समर्थकों में उत्साह है।5.30 बजे पहुंचेंगे गोल्डन गेटडॉ. निज्जर ने अपने समर्थकों को शाम 5.30 बजे गोल्डन गेट पहुंचने का समय दिया है। यहां उनके समर्थक उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वह सीधा शहीदां साहिब जाएंगे और नतमस्तक होंगे। यहां से वह गोल्डन टेंपल और फिर दुर्ग्याणा मंदिर नतमस्तक होगें।
यह भी पढ़ें
6603200cookie-checkगोल्डन गेट पर होगा स्वागत, शहीदां साहिब, गोल्डन टेंपल व दुर्ग्याणा मंदिर में टेकेंगे माथा
Comments are closed.