चंडीगढ़: खरड़ में पुलिस अफसरों के साथ चेकिंग करते डीजीपी गौरव यादव।पंजाब के कार्यकारी डीजीपी गौरव यादव ने क्रिमिनल्स को अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह पंजाब छोड़ें या फिर अंजाम भुगतें। शनिवार को पूरे राज्य के 28 पुलिस जिलों में पुलिस ने एक साथ व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। ADGP स्तर के अफसरों की अगुआई में जिला पुलिस ने चेकिंग की। खुद डीजीपी गौरव यादव भी चेकिंग के लिए खरड़ पहुंचे।खरड़ में इलाके के लोगों से बात करते डीजीपी गौरव यादव और रोपड़ रेंज के DIG गुरप्रीत सिंह भुल्लर।ड्रग्स और गैंगस्टर्स पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसीडीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब में पुलिस की ड्रग्स और गैंगस्टर्स पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह आज पूरे पंजाब में चेकिंग की गई, इसी तरह आगे भी की जाएगी। यह तब तक जारी रहेगा, जब तक पंजाब से गैंगस्टर्स और ड्रग्स का सफाया नहीं हो जाता।11 से 3 बजे तक चला ऑपरेशनपंजाब पुलिस ने शनिवार को कॉर्डन एवं सर्च ऑपरेशन (CASO) चलाया। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक यह अभियान चला। इसमें ADGP से लेकर DIG स्तर के अफसरों ने जिला पुलिस की अगुआई की। इस दौरान कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई। हालांकि पुलिस के हाथ कुछ बड़ा नहीं लगा। हालांकि लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चिंतित पंजाबियों के भीतर भरोसा कायम करने के लिए पुलिस ने यह पहल की।
यह भी पढ़ें
6669700cookie-checkगौरव यादव बोले – पंजाब छोड़ो या अंजाम भुगतो; पूरे राज्य में एक साथ रेड
Comments are closed.