ग्रामीणों से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट नहीं करने की अपील, बोले- असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के थाना रठांजना में सीएलजी व शांति समिति सदस्यों की मीटिंग ली गई। जिसमें रठांजना थाने के अंतर्गत आने वाले गांव बरड़िया, सामन्तपुरा, पीलू गादोला, थड़ा छायन, रठांजना, कनोरा, पानमोडी के सभी गांव के सीएलजी व शांति सदस्य मौजूद रहे।थाना अधिकारी देवीलाल खटीक ने उपस्थित लोगों को बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, अनर्गल एवं भड़काऊ पोस्ट करना अथवा उक्त पोस्ट को शेयर करना या कमेंट करना पूर्णतः प्रतिबंधित है। ऐसा करने वालों पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।साथ ही सभी लोगों को इस प्रकार की आपत्तिजनक, अनर्गल एवं भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर ना करने व इस प्रकार की पोस्ट संज्ञान में आने पर शेयर फॉरवर्ड या कमेंट ना करने की समझाईश दी और इस बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए। जिससे कि इस प्रकार के असामाजिक तत्वों पर तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सके। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर निगरानी रखी जा रही है। किसी भी तरह की अवैधानिक पोस्ट पर करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर थाना अधिकारी देवीलाल खटीक एसआई जगदीश मीणा, सांवरमल, प्रेम सहित सीएलजी व शांति समिति के गणमान्य नागरिक विशेष रुप से उपस्थित रहे।

Comments are closed.