पुराना सब्जी मंडी पुलिस स्टेशनहरियाणा के जिला रोहतक में फोन खरीदने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। मामले के अनुसार स्कूटी सवार ने एप्पल फोन खरीदने के बहाने अपने घर वालों को दिखाने की बात कही और फोन लेकर फरार हो गया। आरोपी अपनी स्कूटी वहीं छोड़ गया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्कूटी जब्त कर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।रोहतक के हिसार रोड स्थित शास्त्री नगर निवासी संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने बेटे हर्ष को एप्पल का फोन दिलवा रखा है। हर्ष सोमवार को घर से स्कूल के लिए निकला। ऑनलाइन साइट पर फोन बेचने की बातचीत चल रही थी। इस सिलसिले में हर्ष को रेलवे स्टेशन के पास एक स्कूटी सवार युवक मिला। युवक फोन खरीदने की बात कहकर हर्ष को अपने साथ किला रोड मंदिर वाली गली में ले गया। वहां युवक ने हर्ष से कहा कि तुम स्कूटी के पास रुको, यह मोबाइल फोन घर वालों को दिखाकर आता हूं। हर्ष वहां इंतजार करता रहा, लेकिन युवक नहीं लौटा। इसके बाद पीड़ित ने स्कूटी को पुलिस के हवाले कर मामले की शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अभी तक आरोपी युवक पुलिस पकड़ से बाहर है और यह भी पता नहीं चल पाया है कि स्कूटी चोरी की है या उस युवक की अपनी है

Comments are closed.