अमृतसर: मोटरसाइकिल चोर सीसीटीवी में हुआ कैद।अमृतसर के बटाला रोड पर एक चोर दिन दिहाड़े मोटरसाइकिल को चाबी लगा चोरी करके ले गया। चंद सेकेंड्स में उसने मोटरसाइकिल को चाबी लगा स्टार्ट भी कर लिया और साथ ले गया। लेकिन उसकी यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने पीड़ित मोहकमपुरा निवासी दर्शन कुमार की शिकायत व सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।मोटरसाइकिल चुराकर ले जाता चोर।मोहकमपुरा निवासी दर्शन कुमार ने जानकारी दी कि वह किसी काम से न्यू कांगड़ा कालोनी बटाला रोड में आए थे। 10.30 बजे उन्होंने अपना मोटरसाइकिल काले लाल रंग का हीरो पेशन प्लस नंबर PB02 AX 0743 बाहर सड़क पर खड़ा कर दिया। लेकिन 12 बजे के करीब जब बाहर आए तो देखा कि मोटरसाइकिल चोरी हो चुका है। तुरंत उन्होंने आसपास लगे कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। जिसमें चोर मोटरसाइकिल को ले जाता दिख रहा है।चंद सेकेंड में खोला मोटरसाइकिलदर्शन कुमार ने बताया कि दूर लगे एक कैमरे में आरोपी पैदल आता दिख रहा है। उसने मोटरसाइकिल को चाबी लगाई और मोटरसाइकिल को घसीट कर चंद कदम आगे लाया। तकरीबन 30 सेकेंड में आरोपी ने मोटरसाइकिल स्टार्ट किया और साथ ले गया।
यह भी पढ़ें
6948600cookie-checkघर के बाहर खड़े हीरो पैशन का लॉक को 30 सेकेंड में खोल साथ ले गया चोर
Comments are closed.