50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
छात्र ध्यान दें, CUET UG पर 3 बड़ी अपडेट, परीक्षा पैटर्न बदलने की तैयारी में यूजीसी, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, देखें खबर Aesthetics Redefined by Cocoona Launches Premier Clinic on Golf Course Road, Gurugram Parimatch Introduces Exclusive Markets for Nicholas Pooran and Sunil Narine Ahead of the Indian T20 League 'No such data maintained centrally,' Govt on Kumbh stampede toll in Lok Sabha | India News Bihar News: Falakaha Police Station In-charge Suspended In Asi Rajiv Ranjan Mall Murder Case, Purnea Dig - Amar Ujala Hindi News Live Holi Party Was Just An Excuse Businessman Could Not Understand His Wife's Murderous Intentions - Amar Ujala Hindi News Live Uttarakhand Pcs: Department Is Slow In Sending Information About Vacancies For The Pcs Exam - Amar Ujala Hindi News Live Indore News: इंदौर से दिल्ली व मुंबई तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का मुद्दा संसद में उठा, सांसद ने की मांग Police Seized The Unnumbered Tractor Carrying Illegally Mined Gravel And Informed The Mining Department - Nagaur News Himachal Budget 2025: ऊना में लगेगा आलू प्रसंस्करण संयंत्र, अब लीची, अनार और अमरूद को भी बीमा कवर; जानें

घर पर सूजी और आटे के गोलगप्पे (पानीपूरी) कैसे बनाए ?

घर पर सूजी और आटे के गोलगप्पे (पानीपूरी, फुलकी) कैसे बनाए (How to make Golgappa or Atta & Suji Panipuri Recipe at Home in Hindi)

गोलगप्पा, पुचका, पानी-पूरी जैसे कई नामों से विख्यात चाट का ये प्रकार पूरे देश की गलियों, मेलों और सामाजिक समारोह में ना केवल मिलता हैं, बल्कि बेहद पसंद किया जाता हैं. जैसा कि नाम से समझ आता हैं, इसे दो हिस्सों में बनाया जाता हैं, इसके लिए एक तो पानी या दही तैयार किया जाता है और दूसरा पूरी बनाई जाती हैं. जीव्हा को स्वादिष्ट लगने वाले गोलगप्पे कई बार पेट के लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं, जिसके पीछे खराब पानी का उपयोग या पुराने गोलगप्पे जैसे कई कारण हो सकते हैं, इसलिए ये बेहतर हैं कि गोलगप्पे घर पर बनाए जाए. गोलगप्पे बनाने के लिए सूजी या आटे का उपयोग किया जाता हैं.

आटे के गोलगप्पे बनाने की विधि (Atta Golgappa or Wheat flour Panipuri Recipe)

आटे के गोलगप्पे बनाने में गेहूँ के आटे का उपयोग होता हैं, इसके लिए मैदे का भी उपयोग किया जा सकता हैं. लेकिन एक बात महत्वपूर्ण हैं, कि इन गोलगप्पों में भी  थोड़ी मात्र में सूजी का उपयोग किया जाता हैं जिससे कि गोलगप्पों में क्रंच बना रहे, अन्यथा संभव हैं कि सूखने पर गोलगप्पे पुरियों के समान सॉफ्ट हो जाए.

आवश्यक सामग्री (Ingredients for Pani puri) :

1 कप मैदा / गेहूँ का आटा, 3 चम्मच सूजी / 1/3 कप सूजी, नमक स्वादानुसार, ¼ चम्मच बेकिंग सोडा, डीप फ्राई करने के लिए तेल.

बनाने की विधि :

एक बर्तन में 1 कप आटा और एक तिहाई कप सूजी लेकर उसमें नमक एवं बेकिंग सोडा मिलाए और थोडा-थोडा पानी मिलाकर आटा गूंथे. और आटे को आधा घंटा रख दे, अब इसमें थोडा सा तेल लगाकर इसे अच्छे से फिर से गूंथे और फिर छोटी-छोटी पूरियां काटे एवं इन्हें तेज आंच के तेल पर तलें. जब इनका रंग हल्का भूरा हो जाये तब ही बाहर निकाले.

सूजी के गोलगप्पे (Suji Golgappe or Paanipuri Recipe)

बिना किसी आटे के केवल सूजी के उपयोग से गोलगप्पे बनाने आसान नहीं हैं, क्योंकि आटा बाइंडिंग एजेंट का काम करता हैं, जबकि सूजी केवल बिखरती जाती हैं. किन्तु यदि थोडा प्रयास किया जाए और प्रत्येक सामग्री का उपयुक्त मात्रा में उपयोग किया जाए, तो सूजी के गोलगप्पे बनाना कोई असम्भव कार्य नहीं हैं.

आवश्यक सामग्री (Ingrediants for Suji Panipuri) :

1 कप सूजी, नमक स्वादानुसार, डीप फ्राई करने के लिए तेल एवं बेकिंग सोडा.

बनाने की विधि :

एक कप सूजी बर्तन में ले और इसमें आवश्यकता अनुसार पानी मिलाकर आटे की तरह गूँथ ले. केवल सूजी का प्रयोग कर रहे हैं, तो सम्भव हैं कि यह आसानी से बाइंड नही होगा, इसलिए थोड़ा-थोडा पानी लेकर सूजी को गूंथने का प्रयास करें.एक कप सूजी के लिए 7 से 8 चम्मच पानी पर्याप्त होगा, इसलिए पानी को चम्मच से ही मिलाए, इसके उपरांत भी आटा (सूजी का) कठोर लगे, तो थोड़े पानी के छींटे देकर उसे वापिस मिलाए, मतलब सिर्फ इतना, कि एक साथ पानी ना मिलाए, जिससे कि आटा गीला हो जाए.सूजी के गोलगप्पे के लिए गूंथा गया आटा सॉफ्ट और स्मूथ होना चाहिए, इसलिए पर्याप्त समय लेकर इस कार्य को करे, जल्दबाजी में करने से बेहतर हैं, कि कम से कम 10 मिनट का समय देकर धैर्य के साथ सूजी का आटा गूंथे और फिर इसे आधे घंटे के लिए ढंक कर रख दे.आधे घंटे के बाद आटे पर जरा सा तेल लगाकर वापिस बाइंड करे और इसे छोटे आकार में बेलकर तेल में तलें. गोलाकार आकार देने के लिए बड़ी रोटी के आकार में बेलकर उसे 4-5 सेंटीमीटर के किसी छोटे ढक्कन या गोलाकार वस्तु से काट भी सकते हैं.

गोलगप्पे बनाते हुए ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें (Important Tips To Make Golgappa Recipe (Puchka Puri))

गोलगप्पे का आटा लगाते समय ज्यादा देर तक आटे को गूंथे, जिससे आटा स्मूथ और इलास्टिक बनेगा.आटे की कंसिस्टेंसी मीडियम होनी चाहिए, मतलब न ज्यादा सख्त हो न ही ज्यादा पतला हो, जिससे कि गोलगप्पे सॉफ्ट बने.आटे को कम से कम 30 मिनट तक ढंककर जरुर रखे, इससे आटे में थोड़ी नमी बनेगी. कभी भी आटे को खुला न छोड़े वरना आटा सुखकर सख्त होने लगता हैं. सूजी का आटा हुआ, तो सारे दाने उभर कर बाहर आने लगेंगे और गेहूं के आटे में सूखापन आ जाएगा, जिससे गोलगप्पे बेलने के लिए आटे को वापिस बहुत देर तक गूंथना पड़ेगा और इसका प्रभाव गोलगप्पे की सॉफ्टनेस पर भी पड़ेगा.आटे के गोलगप्पे को तलने के लिए फ्रेश तेल का ही उपयोग करें, पहले से काम में लिए हुए तेल का उपयोग कभी न करे,गोलगप्पे पूरी बनाते हुए उसका पूरे समय ध्यान रखें, कभी तेल में छोडकर वहां से ना हटें. ये उतना ही महत्वपूर्ण हैं जितना पूरी या कचौरी बनाने में महत्वपूर्ण होता हैं. और जितनी जगह हो कढाई में उतनी ही पूरियां डालें, अनावश्यक ज्यादा पूरियां डालने पर उन्हें फूलने को पर्याप्त जगह नहीं मिलेगी और पूरीयां सही आकार नहीं ले सकेगी.हमेशा तेज आंच पर तेल में पूरिया तलें, अन्यथा गोलगप्पे क्रंच नहीं बनेंगे. गोलगप्पों पर आए एक्स्ट्रा तेल को हटाने के लिए इसे कढाई से निकालते ही टिश्यू पेपर या किसी कागज पर फैलाए, जिससे अतिरिक्त तेल निकल जाए, वरना बाद में खाते वक्त वो तेल महसूस होगा.गोलगप्पों को एयरटाईट कंटेनर में रखे, खुले रखने पर खराब होने की सम्भावना रहती हैं.वैसे तो सूजी और आटे के गोल-गप्पे अलग-अलग बनाये जाते हैं लेकिन इन्हें साथ करके भी बनाया जा सकता हैं, जिससे आटा गूंथने की समस्या भी कम हो जाती है और गोलगप्पों में क्रंच भी बना रहता है.इसमें एक चौथाई चम्मच या तीन-चार चुटकी बेकिंग सोडा भी मिलाया जाता हैं, जिससे जब हम पूरियों को तलते हैं तो वे पूरियां फूल जाती है.

अन्य पढ़े:

605390cookie-checkघर पर सूजी और आटे के गोलगप्पे (पानीपूरी) कैसे बनाए ?
Artical

Comments are closed.

छात्र ध्यान दें, CUET UG पर 3 बड़ी अपडेट, परीक्षा पैटर्न बदलने की तैयारी में यूजीसी, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, देखें खबर     |     Aesthetics Redefined by Cocoona Launches Premier Clinic on Golf Course Road, Gurugram     |     Parimatch Introduces Exclusive Markets for Nicholas Pooran and Sunil Narine Ahead of the Indian T20 League     |     ‘No such data maintained centrally,’ Govt on Kumbh stampede toll in Lok Sabha | India News     |     Bihar News: Falakaha Police Station In-charge Suspended In Asi Rajiv Ranjan Mall Murder Case, Purnea Dig – Amar Ujala Hindi News Live     |     Holi Party Was Just An Excuse Businessman Could Not Understand His Wife’s Murderous Intentions – Amar Ujala Hindi News Live     |     Uttarakhand Pcs: Department Is Slow In Sending Information About Vacancies For The Pcs Exam – Amar Ujala Hindi News Live     |     Indore News: इंदौर से दिल्ली व मुंबई तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का मुद्दा संसद में उठा, सांसद ने की मांग     |     Police Seized The Unnumbered Tractor Carrying Illegally Mined Gravel And Informed The Mining Department – Nagaur News     |     Himachal Budget 2025: ऊना में लगेगा आलू प्रसंस्करण संयंत्र, अब लीची, अनार और अमरूद को भी बीमा कवर; जानें     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088