आजमगढ़: आजमगढ़ में यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद खुशियां मनाती छात्राएं।आजमगढ़ जिले में शिक्षक के बेटे अर्पित ने प्रतिदिन आठ घंटे की पढ़ाई कर जिले में हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप किया। अर्पित अपनी परीक्षा को लेकर गंभीर थे। यही कारण है कि प्रतिदिन आठ घंटे की पढ़ाई भी करते थे। जिले के श्रीलाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के छात्र अर्पित सिंह ने 93.83 फ़ीसदी अंक हासिल कर परिवार के माथे पर गौरव का टीका लगा दिया। क्षेत्र के पवई बाजार में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सहायक अध्यापक कमलेश सिंह व गृहिणी मां रेनू सिंह के बेटे अर्पित सिंह ने यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में कमाल कर दिया। पिता के शिक्षक होने के नाते हमेशा घर में शिक्षा का माहौल मिला। बड़े भाई विक्रांत से काफी मदद मिली। अर्पित सिंह ने कहा कि उनके पिताजी का सपना था कि हम सभी भाई-बहन शिक्षा में हमेशा अग्रसर रहें।सोशल मीडिया की ली मददअर्पित का कहना है कि शिक्षा से ही समाज का कल्याण होता है। ऐसे में शिक्षा बहुत जरूरी है। अर्पित ने बताया कि पढ़ाई के लिए सोशल मीडिया की मदद ली। अर्पित का सपना आईआईटी की तैयारी करके वैज्ञानिक बनने का है। अर्पित ने बताया कि पढ़ाई के लिए हर विषय का टाइम टेबल सेट था उसी के अनुसार पढ़ाई की जाती थी। वहीं इंटरमीडिएट में रीशू यादव ने 453/500 अंक प्राप्त करते हुए जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं प्रिया यादव ने 445/500 अंक पाकर द्वितीय तथा सौरभ प्रजापति ने 443/500 अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Comments are closed.