सुल्तानपुर: सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों ने सो रहे दिव्यांग युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना शनिवार रात की है। युवक की बाईं आंख पर गंभीर चोटें आई हैं। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।बता दें, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गाडोली गांव निवासी संतराम (38) घर पर सो रहा था। परिजनों के अनुसार, शनिवार देर रात करीब एक बजे के आसपास कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुसे और संतराम की बाईं आंख पर चाकू से हमला बोल दिया। घायल संतराम ने बचाव के लिए गुहार लगाई। हम लोग जब तक जागकर मौके पर पहुंचते तब तक बदमाश मौके से भाग निकले थे।घायल अवस्था में उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और सूचना कोतवाली नगर पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल का बयान दर्ज किया। संतराम के भाई ने बताया कि उसके परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं है। भाई साइकिल की दुकान करता है।बीते 31 मई को दिव्यांग ने छोटी बेटी की शादी की थी। एक साल पहले पत्नी की मौत हो चुकी है। कोतवाल राम आशीष ने बताया, सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची थी। घायल के बयान दर्ज किए गए। मामले की जांच की जा रही है।

Comments are closed.