घर में 4 दिनों तक पड़ा रहा युवक का शव, पड़ोसियों को आई बदबू, तो पुलिस को दी जानकारी | The body of the young man was lying in the house for 4 days, the neighbors smelled, then informed the police
श्योपुरएक घंटा पहलेकॉपी लिंकसिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के किला रोड स्थित नवग्रह मंदिर के सामने एक घर के बंद कमरे में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। युवक की मौत अज्ञात कारणों से हुई है। युवक का शव करीब 3 से 4 दिन पुराना है, जिससे बहुत दुर्गंध आ रही थी।कोतवाली थाना प्रभारी सतीश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को सूचना दी कि नवग्रह मंदिर के सामने स्थित एक घर से शव की दुर्गंध आ रही है, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में घर के कमरे को तोड़कर देखा तो संजय शर्मा उम्र 40 वर्ष मृत अवस्था में पाया गया।मोहल्ले में फैली दुर्गंध के बाद पुलिस को दी जानकारीसंजय शर्मा उर्फ एसपी किला रोड स्थित नवग्रह मंदिर के सामने रहता था। वह बीते 4-5 दिनों से घर से बाहर नहीं निकला था, साथ ही उसके घर के पास से दुर्गंध आ रही थी। मोहल्ले वालों को मामला गम्भीर दिखाई दिया तो उन्होंने डायल 100 की टीम को सूचना दी। उन्होंने मौके का जायजा लेकर कोतवाली थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी।पुलिस ने परिजनों की मदद से घर के कमरे में दूसरी छत से प्रवेश किया। पुलिस और परिजनों ने जब संजय का शव देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए। परिजनों की तेज दुर्गंध से हालत बिगड़ गई। पुलिस ने परिजन और मोहल्ले वासियों की मदद से शव को जिला अस्पताल पहुंचाया।खबरें और भी हैं…
Comments are closed.