रोहतक: पुलिस थाना कलानौरहरियाणा के जिला रोहतक के थाना कलानौर एरिया से दो बच्चों की मां घर से सोने-चांदी के आभूषण व रुपये लेकर लापता हो गई। परिवार वालों ने पहले तो महिला को रिश्तेदारियों व आसपास तलाश करने का प्रयास किया। लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो महिला के पति ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके महिला की तलाश आरंभ कर दी। जिला भिवानी के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2008 में जिला हिसार के एक गांव निवासी महिला के साथ हु्ई थी। उन्हें दो बच्चे एक लड़का व एक लड़की भी है। फिलहाल वे कलानौर थाना क्षेत्र में रहते हैं। 16 जून को उसकी पत्नी घर बिना बताए लापता हो गई। जब घर को चेक किया तो पाया कि घर से आभूषण व रुपये भी गायब हैं। सामान संभाला तो देखा कि कानों के एक जोड़ी झुमके, मंलसूत्र, सोने की अंगूठी, पाजेब, चुटकी, चांदी की अंगूठी व 2 हजार रुपये नहीं मिले। जिन्हें उसकी पत्नी ले गई। उसने अपनी पत्नी की रिश्तेदारियों में भी तलाश की, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत दे दी।लापता महिला का मामला दर्ज कलानौर थाना के जांच अधिकारी विकास ने बताया कि महिला घर से आभूषण व रुपये लेकर लापता होने का मामला दर्ज किया है। महिला की तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द महिला को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। महिला को खोजने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

Comments are closed.