बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में पुलिस ने कार सवार 2 युवकों से चरस बरामद की है। चरस के साथ पकड़े गए युवकों में से एक मनाली और दूसरा दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़-मनाली NH पर बिलासपुर सदर थाना के पास पुलिस रविवार रात को आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने घागस की ओर से आई कार को चेकिंग के लिए रुकवा लिया। तलाशी लिए जाने पर कार से 130 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में युवकों की पहचान कुल्लू के मनाली निवासी योगराज व दक्षिण दिल्ली के चिंतरजन पार्क निवासी सुमित के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Comments are closed.