झुंझुनूं: RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे झुंझुनूं, कड़ा है सुरक्षा बंदोबस्तराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत रविवार रात झुंझुनूं पहुंच गए हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत खेमी शक्ति मंदिर परिसर में प्रवास करेंगे। यहां पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। मंदिर की कई श्रेणियों में सुरक्षा व्यवस्था तय की गई है।परिसर में बिना अनुमति किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। पूरे प्रोग्राम से मीडिया को भी दूर रखा गया है। आरएसएस के सर संघ संचालक मोहन भागवत रविवार रात करीब 8:00 बजे झुंझुनू पहुंचे। वे सीधे खेमी शक्ति मंदिर परिसर चले गए। हालांकि प्रोग्राम से जुड़े लोगों ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।सरसंघ चालक यहां संघ की राष्ट्रीय स्तरीय बैठक में शामिल होंगे। सरसंघ चालक 9 जुलाई तक झुंझुनू में ही प्रवास करेंगे। बैठक 7 से 9 जुलाई तक होगी। झुंझुनूं की खेमी शक्ति मंदिर परिसर में बैठक की पूरी तैयारी कर ली गई है। बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। RSS की राष्ट्रीय स्तरीय बैठक खेमी शक्ति में ही आयोजित होगी।बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त , रामदत्त समेत संघ के राष्ट्रीय स्तरीय पदाधिकारी शामिल होंगे। मीटिंग स्थल खेमी शक्ति मंदिर परिसर क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें
6471800cookie-checkचप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, खेमी शक्ति मंदिर रहेगा प्रवास
Comments are closed.