जयपुर: अजमेरी गेट स्थित पेट्रोल पम्प के पास आज कोहराम मच जाता। अगर समय रहते लो-फ्लोर चालक सूझबूझ नहीं दिखाता। लो फ्लोर बस का एकाएक ब्रेक फेल हो गया। बस को अजमेरी गेट चौराहे पर रुकना था। इसी दौरान ब्रेक फेल हो गया। चालक की सांसे तो फूली लेकिन तय समय में उसने बस को दीवार से भिड़ा दिया जिससे बस में बैठी सवाइयों को भी कुछ नहीं हुआ,ना ही रोड पर चल रहे वाहन और वाहन चालकों को नुकसान हुआ। जालूपुरा सीआई अनिल जेमिनी ने बताया कि एक एसी लो-फ्लोर बस एमआई रोड से होते हुए अजमेरी गेट की ओर जा रही थी।इस दौरान बस के ब्रेक फेल हो गए। बस के ब्रेक फेल हो जाने पर चालक ने संयम से काम लिया और सभी सवारियों को सीट को कसकर पकड़ कर बैठने के लिए कहा। इसके बाद चालक ने अजमेरी गेट स्थित पेट्रोल पंप के पास एक दीवार पर ले जाकर लो-फ्लोर बस को घुसा दिया। दीवार से टकराने के बाद कुछ मीटर आगे जाने पर बस रुक गई। हालांकि इस दौरान बस में मौजूद कुछ सवारियों के हल्की-फुल्की खरोच जरूर आई लेकिन किसी के भी गंभीर चोट नहीं लगी। चालक ने हॉर्न बजाकर लोगों को रास्ते से हटायालो फ्लोर चालक को करीब 200 मीटर पहले पता चल गया कि बस के ब्रेक फेल हो चुके हैं। चालक ने उसी दौरान पहले सवारियों को समझाया फिर लगातार हॉर्न बजाकर और हाथों से इशारा कर सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को इशारा किया रास्ते से हटने का। उसके बाद चालक ने बस को पम्प की दीवार पर दे मरा। हालाकिं उस वक्त पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी और वाहनों में पेट्रोल भरा रहे वाहन चालक जरूर घबरा गए। लेकिन जब उन्हें हकीकत का पता चला तो सभी लोगों ने लो-फ्लोर बस चालक की सूझबूझ की काफी तारीफ की।
यह भी पढ़ें
5658100cookie-checkचलती लो-फ्लोर बस का हुआ ब्रेक फेल,चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए दीवार से भिड़ाई बस
Comments are closed.