उदयपुर: उदयपुर पुलिस इन दिनों वाहन चोरों के खिलाफ एक्शन में है।उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने शहर के कई इलाकों से बाइक और स्कूटर चोरी करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वाहन चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए एसपी ने उदयपुर के सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसी पर काम करते हुए डिप्टी कुंदन कुंवरिया और गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैलसिंह ने टीम तैयार की। टीम ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 5 दुपहिया वाहन बरामद किए। इनमें दो पल्सर बाइक, एक सीडी डीलक्स, एक स्टार सिटी और एक एक्टिवा शामिल हैं। दरअसल 6 जून को सेक्टर 14 के रहने वाले व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी दुकान के बाहर से कोई उसकी स्कूटी चुराकर ले गया है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया। इसमें सवीना के रहने वाले कन्हैया उर्फ बांडिया और राहुल को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सामने आया कि पहले भी इन्होंने इसी तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने इनके कब्जे से 5 गाड़ियां छुड़ाई। पकड़े गए एक अभियुक्त कन्हैया के खिलाफ पहले से नकबजनी और आर्म्स एक्ट के 3 मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई में भैरू सिंह, हैड कांस्टेबल गणेश सिंह, रामस्वरूप, कांस्टेबल दिनेश सिंह, रविंद्र कुमार, जसवंत सिंह, धर्मेंद्र सिंह और पंकज रैबारी शामिल रहे।

Comments are closed.