चंडीगढ़: मशहूर कवि कुमार विश्वास।पंजाब के संगरूर से सांसद सिमरनजीत मान के शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहने की के बवाल में कवि कुमार विश्वास भी कूद गए हैं। कुमार ने सिमरनजीत मान के बयान की वीडियो ट्वीट की। जिसके ऊपर उन्होंने कहा कि चिंगारी सुलगा दी गई है, आग फैल रही है। पहले आगाह किया तो सब मुझ पर हंस रहे थे।शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रधान सिमरनजीत मान संगरूर से सांसद चुने गए हैं। दो दिन पहले करनाल में उन्होंने कहा कि भगत सिंह आतंकवादी थे। मान ने कहा कि भगत सिंह ने बेकसूर लोगों की हत्या की। असेंबली में बम फेंका। इसलिए वह आतंकवादी है।कुमार विश्वास का ट्वीट।कुमार बोले- हालात आम जनता की सोच से ज्यादा खराब होंगेकुमार ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह, हम शर्मिंदा हैं। शायद हम स्वार्थी लोग आपके बलिदान के अधिकारी नहीं थे। चिंगारी सुलगा दी गई है, आग फैल रही है और सब अपने-अपने लोभ और डर से चुप हैं। जब आगाह किया था तो लोग मुझ पर हंस रहे थे। जितना आम जनता सोच रही है, हालात उससे कहीं ज्यादा खराब हैं, होंगे।संगरूर से सांसद सिमरनजीत मान ने करनाल में भगत सिंह को आतंकवादी कहा था।विश्वास पर पंजाब में केस दर्जकुमार विश्वास पर पंजाब में केस दर्ज है। उन पर आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताने का आरोप है। हालांकि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिली हुई है।
यह भी पढ़ें
6860200cookie-checkचिंगारी सुलगा दी गई है, आग फैल रही है; पहले आगाह किया तो मुझ पर हंस रहे थे
Comments are closed.