रेवाड़ी: पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करते जीआरपी के अधिकारी।हरियाणा के रेवाड़ी जंक्शन पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से साढ़े 4 किलो डोडापोस्त बरामद किया है। आरोपी फतेहाबाद जिले का रहने वाला है। जीआरपी ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।जीआरपी रेवाड़ी को सूचना मिली थी कि एक शख्स प्लेटफार्म नंबर-5 से हिसार जाने वाली ट्रेन में सवार होने वाला है। उसके पास डोडापोस्त से भरा बैग है। सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर-5 पर डेरा डाला तो संदिग्ध शख्स घबरा गया। पुलिस ने उससे पूछताछ कि तो उसने बताया कि वह फतेहाबाद जिले के टोहाना का रहने जसपाल है। बैग की तलाशी ली तो उसमें 4 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह डोडापोस्त वह राजस्थान के चितौड़गढ़ से लेकर आया था और फतेहाबाद में सप्लाई करना था।बता दें कि कुछ दिन पहले रेवाड़ी जंक्शन पर ही झज्जर जिले का रहने वाले एक शख्स पकड़ा गया था, जिसके कब्जे से 10 किलो से ज्यादा डोडापोस्त बरामद किया गया है। यह शख्स भी चितौड़गढ़ से ही डोडापोस्त लेकर आया था। इससे साफ है कि तस्करों ने अब डोडापोस्त की तस्करी ट्रेन के जरिए शुरु कर दी है। फिलहाल जीआरपी पकड़े गए आरोपी जसपाल से पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।खबरें और भी हैं…
यह भी पढ़ें
5571200cookie-checkचितौड़गढ़ से फतेहाबाद लेकर जाना था; ट्रेन में बैठने से पहले ही पुलिस ने पकड़ा
Comments are closed.