श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर में रिड़मलसर फकीरवाली रोड पर हादसे के बाद पलटी बस।50 से ज्यादा सवारियों से भरी बस बैलेंस बिगड़ने पर पलट गई। चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और सवारियों को बाहर निकालना शुरू किया। तब तक 25 साल के कॉलेज स्टूडेंट की मौत हो गई वहीं 25 सवारी घायल हो गई। हादसा श्रीगंगानगर के पदमपुर इलाके का है।दरअसल, बस रिड़मलसर से रवाना होकर फकीरवाली होते हुए पदमपुर जा रही थी। रास्ते में रिड़मलसर से फकीरवाली रोड पर गांव एक आरबी के पास बस का अचानक बैलेंस बिगड़ गया। बस पलटते ही सवारियों की चीख-पुकार मच गई। आस-पास के ग्रामीणों ने सवारियों की मदद करना शुरू किया। हर प्रभ आसरा सेवा समिति, कांग्रेस नेता रूबी कुन्नर और अन्य ने एंबुलेंस से एक-एक कर सवारियों को बाहर निकालकर सड़क किनारे बैठाया। 25 घायलों को पदमपुर और फकीरवाली हॉस्पिटल लेकर गए। हालत गंभीर होने पर पांच से सात लोगों को श्रीगंगानगर रैफर किया गया।हादसे में मारा गया युवक रोहित।हादसे में एक स्टूडेंट की मौतएसएचओ रामकेश मीणा ने बताया कि हादसे में एक कॉलेज स्टूडेंट की मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित (25) पुत्र शंकरलाल फकीरवाली के रूप में हुई है। वह पदमपुर के संत प्राणानाथ कॉलेज में बीए फाइनल ईयर का स्टूडेंट था। वह परीक्षा देने के लिए पदमुपर जा रहा था। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। शव को पदमपुर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।पलटी बस में जांच करता एक व्यक्ति।हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती घायल।

Comments are closed.