बीजिंग: चीन ने ‘रूफ ऑफ द वर्ल्ड’ पर ब्रह्मांड से जुड़ी खोज के लिए तिब्बत में दुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर एक नक्षत्र भवन का निर्माण शुरू कर दिया है। आधिकारिक मीडिया ने सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, नक्षत्र भवन का निर्माण साल 2024 तक पूरा करने की योजना है और इसके सालाना एक लाख से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने का अनुमान है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ‘रूफ ऑफ द वर्ल्ड’ पर ब्रह्मांड के रहस्यों की खोज के लिए एक सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखता है। तिब्बत में ज्यादातर चीनी पर्यटकों और विशेष अनुमति वाले विदेशी नागरिकों को ही प्रवेश करने की इजाजत है।
तिब्बत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने बताया कि नक्षत्र भवन में क्षेत्र की सबसे बड़ी ऑप्टिकल खगोलीय दूरबीन होगी, जिसमें एक मीटर व्यास का लेंस लगा रहेगा और यह खगोलीय अनुसंधान व सार्वजनिक विज्ञान शिक्षा के लिहाज से एक प्रमुख क्षेत्रीय प्रतिष्ठान बनकर उभरेगा।
Comments are closed.