सागर। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव अपने पूरे शबाब पर है। नामांकन भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसी के साथ गली-मोहल्लों और दुकानों पर चुनावी चर्चाएं भी जमकर हो रही हैं। जिससे राजनीति से दूर रहने वाले लोग परेशान हैं। ऐसा ही कुछ मामला सागर के बीना से आया है। जहां चुनावी चर्चाओं से परेशान एक टेलर ने दुकान पर अनोखा पोस्टर लगाया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, बीना जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मंडी बामोरा में एक टेलर ने अपनी दुकान के सामने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है कि, यहां गैर राजनीतिक लोग बैठते हैं कृपया चुनाव की चर्चा न करें…अब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पोस्टर लगाने वाले टेलर रिजाऊदीन का कहना है कि मेरी एक छोटी सी दुकान है। दुकान के सामने बैठकर लोग चुनाव की चर्चा करते हैं। साथ पंच-सरपंच के उम्मीदवार वोट के लिए आते हैं, लेकिन हमारे पास समय कम रहता है। हम उनकी सुने या अपना काम करें। दूसरी चीज यह है कि जनता नेताओं से त्रस्त हो चुकी है। न गांव में साफ-सफाई है, न ही सुचारू रूप से पानी मिलता है और न ही सरकारी योजनाओं का सही से लाभ मिल पाता है। इस कारण मैंने यह पोस्टर लगाया है।
Comments are closed.