कलेक्टरश्योपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों को दो पालियों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं, जिसमें प्रथम पाली के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 09 अधिकारी कर्मचारियों को कलेक्टर शिवम वर्मा ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।कलेक्टर शिवम वर्मा ने मंगलवार को बताया कि जिला पंचायत सीईओ राजेश शुक्ला के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर नियुक्त निर्वाचन पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 और 03 के प्रथम प्रशिक्षण में इन पर हुई कार्रवाई…रामकिशन आदिवासी प्राशि शा.उ.मा.वि. ढोढर,संयोगिता सिकरवार प्राथमिक शिक्षक शा.उ.मा.वि. प्रेमसर,उमाशंकर सैयाम सहा.पशु, क्षेत्रीय अधि.पशुपालन विभाग श्योपुरकुशल सिंह मीणा क्राफ्ट टीचर नवोदय विद्यालय श्येापुरराजेश त्रिवेदी सहा.वर्ग-3 जिला व्यापार व उद्योग श्योपुर,महेन्द्र कुमार नागर माध्यमिक शिक्षक शा.उ.मा.वि. टर्राकला,सतेन्द्र चौहान लेखापाल, शा.उ.मा.वि. टर्राकला,हरिकृष्ण सिंह कुशवाह माध्यमिक शिक्षक शा.उ.मा.वि.टर्राकला,प्रेम सिंह जादौन शिक्षक शा.कन्या उ.मा.वि.विजयपुरइन सभी के अनुपस्थित पाए गए जाने पर और अतिमहत्वपूर्ण कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने को लेकर उक्त अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Comments are closed.