दतिया. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जेवरातों से भरा बैग चोरी करने वाले आरोपियों के गांव से पुलिस ने जेवरातों को बरामद कर लिया है. वहीं आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.
12 मई को भगवती मैरिज गार्डन से अज्ञात चोरों ने जेवरातों से भरा बैग चोरी कर लिया था, लेकिन बैग ले जाते वक्त चोर मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. सिविल लाइन थाना प्रभारी धवल सिंह ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की और चोरों द्वारा उपयोग में लाई गई कार का पता लगा लिया.
गांव में पुलिस को देख भाग निकले चोरकार तथा मुखबिरों की मदद से मालूम पता चला कि चोर राजगढ़ जिले के कड़िया सांसी ग्राम के हैं. पुलिस ने राजगढ़ जिले के कड़ियां सांसी ग्राम में दबिश दी तो आरोपी पुलिस को देखकर भाग निकले, लेकिन जेवरात छोड़ गए. पुलिस ने चोरी के 20 लाख के जेवरात मौके से बरामद किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई है.
Comments are closed.