चोरों की नजर है 24 घंटे में पांच, 45 दिन में 47 बाइक चोरी, पुलिसिंग-फुटेज हैं फिर भी नहीं पकड़ा गया एक भी चोर
बीकानेर: चोर कैमरे में, दाढ़ी में उलझी पुलिस24 घंटे में शहर से पांच बाइक चाेरी हो गई। 45 दिन में वाहन चोरी की 47 वारदातें हुई हैं, लेकिन ट्रेस एक भी नहीं हो पाई। पुलिसिंग इतनी कमजोर है कि चोरों की जानकारी होने के बाद भी पुलिस उन्हें नहीं पकड़ पा रही है। शहर में वाहन चोरों के हौसले पुलिस की ढिलाई के कारण बढ़ रहे हैं। पहले रैकी करते हैं फिर दाे से तीन मिनट में ही मास्टर की से लॉक खोलकर बाइक सहित रफ्फूचक्कर हाे जाते हैं।पुलिस तक उन्हें ट्रेस नहीं कर पाती है। ये हाल तब है, जब शहर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। निगरानी अभय कमांड कंट्राेल रूम में हाेती है। कैमराें में फुटेज आने के बाद भी चाेर पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है। वारदात के बाद चाेर बाइक काे कहां छिपाते हैं। औने-पाैने दाम पर किन्हें बेचते हैं।इस बारे में पुलिस अभी तक काेई बड़ा खुलासा नहीं कर पाई है। भास्कर ने पड़ताल की ताे मालूम चला कि 45 दिन में बाइक चाेरी के 47 मामले दर्ज हाे चुके हैं। बाइक चुराने के मामले में चाेराें की सबसे पसंदीदा जगह पीबीएम हाॅस्पिटल व केईएम राेड है। यहां से सबसे ज्यादा बाइक चुराई गई हैं। बरामदगी के मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है। बहुत से लाेग ताे एेसे भी हैं, जिन्हें पुलिस थाने का स्टाफ यह कहकर भेज देता है कि आप नजर रखाे। काेई क्ले मिले ताे बताना। पुलिस भी पता कर रही है।शहर का कोई कोना सुरक्षित नहींजेएनवीसी: दाे जून काे शिवबाड़ी के पास से बलविंद्रसिंह अाैर पांच जून काे शिवबाड़ी के समीप रहने वाले याेगेंद्र कुमार की घर के बाहर से अज्ञात व्यक्ति चाेरी कर ले गया।काेटगेट: सात जून काे केईएम राेड स्थित एक मकान के बाहर से दिलीपसिंह की बाइक चाेरी कर ले गया। चार जून काे मेडिकल स्टाेर के आगे से काेई बाइक उठा ले गया।बीछवाल: 12 जून काे लालगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर से यशपाल की बाइक चोरी हो गई।काेतवाली: 14 जून काे जेलवेल राेड से विकास साेनी की बाइक अज्ञात व्यक्ति चाेरी कर ले गया।नयाशहर: छह जून काे मुक्ताप्रसाद के दयालसिंह अाैर 13 जून काे अंसल काॅलाेनी के समीप रहने वाले श्यामसुंदर ने घर के बाहर से बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।वारदातों को ट्रेस करने स्पेशल टीम बनाएंगे:एएसपीचाेरी की वारदाताें काे ट्रेस करने के लिए स्पेशल टीम का गठन करेंगे, जाे इसी टास्क पर काम करेगी। पीबीएम पव जिला प्रशासन से हाॅस्पिटल में पार्किंग डबवल करने के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह कर चुके है। जल्द यह व्यवस्था भी सुचारू हाेगी। संबंधित थानाधिकारियाें काे टीम बनाकर कार्यवाही के निर्देश दे चुके है। वह गैंग के बारे में डिटेल पता करने में जुट चुके है। -अमित कुमार, एएसपी सिटी, बीकानेरतीर्थम सर्किल स्थित पर्ल पैराडाइज बिल्डिंग के बाहर से शुक्रवार रात को के जर्नलिस्ट मुकेश रामावत की बाइक चाेरी हो गई। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। सीसीटीवी देखने के बाद स्थानीय पुलिस की सूचना पर देशनोक पुलिस ने प्रथम दृष्टया आरोपी की पहचान पलाना निवासी आदतन आरोपी के रूप में की। उसको थाने बुलाकर पूछताछ भी की लेकिन बाद में उसकी दाढ़ी को लेकर असमंजस में रही। सदर पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुटी रही, लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चला।


Comments are closed.