कोयला ढुलाई को निर्बाध जारी रखने के लिए रेलवे ने छत्तीसगढ़ से चलने और गुजरने वाली 34 ट्रेनों का निरस्तीकरण एक माह तक बढ़ा दिया है। अब 24 जून तक इन ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने इसे रेलवे के निजीकरण की साजिश बताया है। रेलवे बोर्ड ने यह फैसला किया है। रेलवे ने पिछले माह गहराए बिजली संकट के बीच ताप विद्युत संयंत्रों तक कोयला ढुलाई में बाधा नहीं आए इसलिए देशभर में सैकड़ों ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। इनमें छत्तीसगढ़ से गुजरने व चलने वाली वाली अनेक ट्रेनें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
5253400cookie-checkछत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 34 ट्रेनें 24 जून तक नहीं चलेंगी
Comments are closed.