न्यूज़ एंकर रोहित रंजन मामले में रायपुर SSP ने दिया बयान, कहा- एक्सपर्ट से लीगल ओपिनियन लिया जा रहा है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने न्यूज़ एंकर रोहित रंजन मामले में अपना बयान दिया है। उन्होंने बताया कि रायपुर की पुलिस गाजियाबाद गई हुई थी। उनके पास रोहित रंजन के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी था।
आगे एसएसपी श्री प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि इस दौरान गाजियाबाद की स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई में बाधा पैदा की। अब हम एक्सपर्ट से लीगल पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं । इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बारे मे जी न्यूज चैनल मे प्रसारित एक फेक न्यूज़ के मामले में न्यूज एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने के लिए गाजियाबाद पहुंची थी। लेकिन वहां यूपी की पुलिस ने छत्तीसगढ़ की पुलिस को ऐसा करने नहीं दिया। एंटी क्राइम यूनिट के जवानों के साथ भी यूपी पुलिस के जवानों ने धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें हटा दिया।
छत्तीसगढ़ के रायपुर से गए 15 पुलिसकर्मियों की टीम को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने और नोएडा की पुलिस फोर्स ने घेर लिया और रोहित रंजन के खिलाफ कार्रवाई करने ही नहीं दिया। बाद मे यह खबर सामने आई कि न्यूज एंकर रोहित रंजन को किसी पुराने मामले मे यह नोएडा की पुलिस ने अब अपनी कस्टडी में रखा है।
मगर छत्तीसगढ़ के रायपुर की पुलिस मजिस्ट्रेट के द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के साथ वहीं डटी हुई है।
6516500cookie-checkछत्तीसगढ़ पुलिस ने उत्तरप्रदेश पुलिस की करी शिकायत
Comments are closed.