कोटा: कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र ने निर्णनाधीन हॉस्टल पर काम करते वक्त एक मजदूर चौथी मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की है। आज पोस्टमार्टम के दौरान परिजन आर्थिक सहायता की मांग पर अड़ गए। शव उठाने से इनकार कर दिया। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार डेडबॉडी को ऑटो में डालकर मृतक के घर छोड़ गया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचे। परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग करते हुए एमबीएस की मोर्चरी पर हंगामा कर दिया। बोरखेड़ा थाना सीआई मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश की।वीरम बेलदारी का काम करता था।मृतक वीरम (30) मंडालिया नया नोहरा का निवासी था। बेलदारी का काम करता था। सोमवार को वो कोरल पार्क में निर्माणधीन हॉस्टल की छत ठुकाई का काम कर रहा था। मृतक के जीजा अमर ने बताया की हॉस्टल की 5वीं मंजिल का काम चल रहा था। उसी दौरान चौथी मंजिल से वीरम नीचे गिर गया। अमर ने बताया कि ठेकेदार ने फोन करके निजी हॉस्पिटल में बुलाया था। निजी हॉस्पिटल पहुंचने पर वहां कोई नजर नहीं आया। ठेकेदार के फोन किया तो उसने बताया कि डेडबॉडी को घर ले जा रहे है। अभी जगन्नाथपुरा पहुंच गए। ठेकेदार ऑटो में डेडबॉडी डालकर घर छोड़ गया। अमर ने बताता की ठेकेदार ये भी नहीं बता रहे कि हादसा कैसे हुआ। वीरम के साथ कौन काम कर रहा था।बोरखेड़ा थाना सीआई महेन्द्र मीणा ने बताया कि वीरम चौथी मंजिल पर काम कर रहा था। पैर फिसलने से नीचे गिर गया। साथी मजदूर उसे हॉस्पिटल ले गए थे। परिजन आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे। ठेकेदार मृतक का रिश्तेदार ही है। ठेकेदार मुरली मनोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Comments are closed.