छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक स्कूल प्रिंसिपल को 12वीं कक्षा की एक छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है और कहा था कि वह बोर्ड एग्जाम में फेल हो जाएगी। आरोपी बोर्ड एग्जाम का भय दिखाकर छात्रा पर उसके साथ संबंध बनाने का दबाव बना रहा था।17 साल की नाबालिग लड़की ने 18 जून को अपने घर में उस समय खुद को आग लगा ली जब उसके माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। जब वे घर पहुंचे तो उन्हें उसकी जली हुई लाश मिली। दुखी और इस बात से अनजान कि छात्रा ने यह भयानक कदम क्यों उठाया, उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जब उस दिन हुई घटनाओं के बारे में छानबीन शुरू की तो पता चला कि प्रिंसिपल दो स्टाफ सदस्यों के साथ छात्रा से मिलने उसके घर आया था।
यह भी पढ़ें
6853600cookie-checkछात्रा का फायदा उठाना चाहता था स्कूल प्रिंसिपल
Comments are closed.