बिलासपुर। नाबालिग को शराब पिलाकर दुष्कर्म के आरोपित को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। कोतवाली थाना प्रभारी शीतल सिदार ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने दुष्कर्म की शिकायत की है। पीड़िता ने बताया कि रविवार को वह अपनी सहेली के साथ घूमने के लिए जाने वाली थी। उसकी सहेली ने जाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद उसके दोस्त संतोष कुमार पमनानी निवासी कश्यप कालोनी और करबला चौक के पास रहने वाला समीर खान उर्फ सैम उसके पास आए।
युवक नाबालिग को अपने साथ लेकर निजी हास्टल में गए। वहां पर उन्होंने नाबालिग को शराब पिलाई। इसके बाद दोनों ने नाबालिग से दुष्कर्म किया। सोमवार की सुबह नाबालिग ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह पुलिस ने आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
Comments are closed.