छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा निगम चुनाव में वार्ड पार्षद की सबसे बड़े अंतर से और सबसे कम अंतर से जीतने वाले वाले प्रत्याशी दोनो ही महिला प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी से हैं। निगम के वार्ड क्रमांक 35 की पार्षद पद के लिए कांग्रेस की श्रद्धा बबला माहोरे ने भाजपा की ज्योति राउत को 1267 वोट के बड़े अंतर से हराकर निगम की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। इस वार्ड में कांग्रेस की श्रद्धा बबला माहोरे को 2238 वोट मिले वही इनकी प्रतिद्वंदी ज्योति राउत को 971मत प्राप्त हुए।अगर पिछले 2015 में वार्ड नंबर 35की बात की जाए तो इस वार्ड में पिछली बार भाजपा के पार्षद प्रत्याशी विजय हुए थे।सबसे कम वोट से जीती मंजू बैसनिगम चुनाव में सबसे कम अंतर से चुनाव जीतने वाला प्रत्याशी भी कांग्रेस से है।वार्ड क्रमांक 44 से कांग्रेस वरिष्ठ नेत्री मंजू बेस प्रत्याशी थी, इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी पूर्व सभापति सुनीता यादव को 8 वोट से हराया।वार्ड 44 में कांग्रेस की मंजू बेस 111को 933वोट मिले तो वही भाजपा प्रत्याशी सुनीता यादव को 925 वोट मिले। इस वार्ड में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था इसी वजह से कांटे की टक्कर थी। इसलिए इतने कम वोट से हार जीत हुई।
यह भी पढ़ें
6899500cookie-checkछिन्दवाड़ा के वार्ड 35 में सबसे ज्यादा वोटों से जीती कांग्रेस प्रत्याशी, कम अंतर से जीती मंजू बैस
Comments are closed.