50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
किसानों के लिए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में, राज्यों को दिया ये सख्त निर्देश Bihar Congress Chief raises concern over electoral roll revision ई अटेंडेंस का विरोध जारी, शिक्षकों ने निकाली रैली, 18 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, उग्र आंदोलन की चेतावनी 'Should I speak in Hindi or Marathi?': Rajya Sabha nominee Ujjwal Nikam says PM Modi asked him this; recalls both 'laughed' | India News Bihar News Munger High Level Bridge Approved Cost 26 Crores Samrat Choudhary - Amar Ujala Hindi News Live UP News: फार्मेसी के दो हजार अभ्यर्थियों का प्रवेश निरस्त, अगले आदेश तक काउंसिलिंग पर लगाई गई रोक Throwing Glass Pieces On The Kanwar Track Was Said To Be A Conspiracy - Delhi News Khargone News: Criminals Looted Lakhs By Ambushing On The Highway - Khandwa News Sahdev Honor Killing Case: Uncle-in-law Of Deceased's Wife Karishma, Ramniwas Arrested From Ajmer - Ajmer News हॉफ मैराथन में खूब दौड़ा कैथल:CM ने दिखाई हरी झंडी, नायब सैनी ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित

जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जन-सेवा और विकास कार्यों से आज दिन की शुरुआत हो रही है। हमारा संकल्प है कि जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान लगातार तीसरे दिन प्रातः 6:30 बजे जिलों में संचालित विकास गतिविधियों और कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज निवास कार्यालय से खंडवा और डिंडोरी जिले की समीक्षा की। पर्यटन एवं संस्कृति और खंडवा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और उच्च शिक्षा एवं डिंडोरी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअली सम्मिलित हुए। खंडवा से वन मंत्री कुंवर विजय शाह भी बैठक में शामिल हुए। कलेक्टर खण्डवा श्री अनूप कुमार सिंह, कलेक्टर डिंडोरी श्री रत्नाकर झा और जिलों के प्रशासनिक अधिकारी भी समीक्षा बैठक से वर्चुअली जुड़े।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि विकास गतिविधियों और जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को बिना विलंब और भ्रष्टाचार के मिले। शासकीय अमला हितग्राहियों से निरंतर संवाद कर संपर्क में रहे। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों का पता चलता है और उनका निराकरण भी सुगम हो जाता है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस और अपराधियों तथा माफिया को पूरी तरह ध्वस्त करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खंडवा और डिंडोरी जिले में पेयजल व्यवस्था, आँगनवाड़ियों एवं पोषण की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत सरोवर,राशन वितरण, सीएम हेल्पलाइन, मनरेगा, जिलों में जारी नवाचार तथा “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने आँगनवाड़ियों में जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे स्वयं 24 मई को आँगनवाड़ियों के लिए जन-सहयोग से सामान एकत्र करने निकलेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना में रिकार्ड बनाये खण्डवा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खंडवा जिले की समीक्षा में निर्देश दिए कि कुपोषण को टास्क में लेकर  समाप्त करें और हर 3 माह में इसकी समीक्षा करें। आँगनवाड़ियों में पेयजल और बिजली की आपूर्ति पर ध्यान दें। अडॉप्ट एन आँगनवाड़ी अभियान में आमजन को प्रोत्साहित करें और गोद ली गईं आँगनवाड़ियों की सतत मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर खण्डवा ने जानकारी दी कि कुपोषण दूर करने के लिए मुनगा की पत्तियों के चूर्ण का उपयोग आँगनवाड़ियों में किया जा रहा है, जो प्रभावी रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खंडवा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की स्थिति बेहतर है। जिले में 94.33 प्रतिशत आवास पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री ने प्रशासन को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शेष रहे 6 प्रतिशत आवास पूर्ण कर खण्डवा जिला रिकॉर्ड बना सकता है। जानकारी दी गई कि आवास प्लस का टारगेट 16 हजार 300 है, जिसमें 10 हजार आवास की स्वीकृति मिल चुकी है। कुछ में तकनीकी समस्याएँ आ रही हैं, जिनका शीघ्र निराकरण कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित हितग्राहियों की सूची पंचायत स्तर पर प्रदर्शित की जाकर हितग्राहियों को मुख्यमंत्री की ओर से पत्र भेजा जाए। योजना में नाम जुड़वाने या किस्त जारी करने के लिए पैसे लेने की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शहरी आवास योजना में 42.9 प्रतिशत आवास पूर्ण हुए हैं, इनके कार्यों में गति लाये। मुख्यमंत्री ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा भी की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा में पेयजल स्थिति की समीक्षा के दौरान चारखेड़ से खण्डवा तक की पाइप लाइन बदलने के निर्देश दिए। जानकारी दी गई कि पेयजल आपूर्ति के लिए राजस्व, पुलिस, नगर निगम द्वारा टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है। पेयजल के संबंध में जन-सामान्य से लगातार संवाद के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जहाँ पानी की समस्या है, वहाँ तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राशन वितरण में विलंब पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में बिजली आपूर्ति और बिजली बिल में गड़बड़ी संबंधी शिकायतों के निराकरण पर भी चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले में गौरव दिवस, सीएम राइज स्कूल और अमृत सरोवर की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। जिले में जावर और हरसूद में सीएम राइज स्कूल आरंभ किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में बनाये जा रहे 101 अमृत सरोवर में से कुछ सरोवर का कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कर इनके आस-पास स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाए। अमृत सरोवर के निर्माण में सौंदर्यीकरण और पौध-रोपण का विशेष ध्यान रखे और इन्हें जल-संरक्षण के मॉडल के रूप में विकसित करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि माफियाओं और अपराधियों से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाने को प्राथमिकता दी जाए। बताया गया कि जिले में अब तक 95 हेक्टेयर भूमि माफियाओं से मुक्त कराई गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अपराधियों और माफियाओं पर कठोरतम कार्रवाई की जाए। अवैध पशु परिवहन को गंभीरता से लें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कलेक्टर अपना इन्टेलीजेंस नेटवर्क विकसित करें और भ्रष्ट अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करें। बैठक में वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने जिले के 16 गाँवों को सिंचाई व्यवस्था से जोड़ने की आवश्यकता बताई।

डिंडोरी जिले की समीक्षा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डिंडोरी जिले की समीक्षा में संस्थागत प्रसव की कम संख्या को लेकर चिंता जताई। बताया गया कि छत्तीसगढ़ से लगे दो विकासखंड में नेटवर्क की समस्या के कारण तत्काल सूचना प्राप्ति में विलंब होता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नेटवर्क की व्यवस्था को सुदृढ़ करने और विकासखंडों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर  बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डिंडोरी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर जन-भागीदारी से जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है। कलेक्टर ने जिले में माइक्रो डेरी की व्यवस्था में किये गए नवाचार की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि डेयरी व्यवसाय से जनजातीय युवाओं को आजीविका से जोड़ने में मदद मिलेगी। ऐसी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले में स्व-रोजगार गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए बैंक से समन्वय कर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि “एक जिला-एक उत्पाद” में कोदो-कुटकी की बेहतर मार्केटिंग की जाए। जिले में पूर्णतः ऑर्गेनिक तरीके से उत्पादित हो रही कोदो-कुटकी की स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत मांग है। इस मांग को देखते हुए  इसके ब्रांड का विस्तार पूरे देश में किया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तेंदूपत्ता की तुड़ाई मजदूरी, वनोपज के उचित मूल्य और जनजाति बहुल क्षेत्रों में संचालित रोजगार मूलक योजनाओं की समीक्षा भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश भी दिए।

514820cookie-checkजनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर
Artical

Comments are closed.

किसानों के लिए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में, राज्यों को दिया ये सख्त निर्देश     |     Bihar Congress Chief raises concern over electoral roll revision     |     ई अटेंडेंस का विरोध जारी, शिक्षकों ने निकाली रैली, 18 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, उग्र आंदोलन की चेतावनी     |     ‘Should I speak in Hindi or Marathi?’: Rajya Sabha nominee Ujjwal Nikam says PM Modi asked him this; recalls both ‘laughed’ | India News     |     Bihar News Munger High Level Bridge Approved Cost 26 Crores Samrat Choudhary – Amar Ujala Hindi News Live     |     UP News: फार्मेसी के दो हजार अभ्यर्थियों का प्रवेश निरस्त, अगले आदेश तक काउंसिलिंग पर लगाई गई रोक     |     Throwing Glass Pieces On The Kanwar Track Was Said To Be A Conspiracy – Delhi News     |     Khargone News: Criminals Looted Lakhs By Ambushing On The Highway – Khandwa News     |     Sahdev Honor Killing Case: Uncle-in-law Of Deceased’s Wife Karishma, Ramniwas Arrested From Ajmer – Ajmer News     |     हॉफ मैराथन में खूब दौड़ा कैथल:CM ने दिखाई हरी झंडी, नायब सैनी ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088