चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर पंजाब पुलिस ने पहली बार औपचारिक बयान दिया है। पुलिस ने कहा कि हत्याकांड की साजिश जनवरी 2022 से ही रची जा रही थी। कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 2 साथी जनवरी में ही हरियाणा से पंजाब आ चुके थे। इसके बाद से वह मूसेवाला की रेकी कर रहे थे। मूसेवाला के घर से लेकर भागने तक की पूरी रेकी की गई।मर्डर वाले दिन कालांवाली सिरसा के संदीप केकड़ा ने पूरी रेकी की। उसी ने शार्प शूटर्स को मूसेवाला के साथ गनमैन न होने और बिना बुलेट प्रूफ व्हीकल के जाने की बात बताई थी। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के ADGP प्रमोद बान ने कहा कि जल्दी इस केस को सुलझा लिया जाएगा।पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को शाम करीब साढ़े 5 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त उनके साथ गनमैन नहीं थे। उनकी थार जीप भी बुलेट प्रूफ नहीं थी।यह 8 बदमाश अब तक पकड़े जा चुकेपुलिस ने इस केस में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना निवासी खंडा चौक के नजदीक तलवंडी साबो बठिंडा, ढैपई जिला फरीदकोट का मनप्रीत भाऊ, अमृतसर का सराज मिंटू, प्रभदीप सिंह पब्बी निवासी तख्तमल कालांवाली हरियाणा, मोनू डागर निवासी रेवली जिला सोनीपत हरियाणा, पवन बिश्नोई निवासी फतेहाबाद हरियाणा, नसीब निवासी फतेहाबाद हरियाणा और संदीप सिंह उर्फ केकड़ा निवासी कालांवाली मंडी जिला सिरसा हरियाणा शामिल हैं।संदीप केकड़ा लगातार रिश्तेदारी का फायदा उठाकर मूसा गांव आता-जाता रहा। वह मूसेवाला की मूवमेंट पर नजर रखता था। हत्या वाले दिन भी उसी ने मूसेवाला की जानकारी शार्प शूटर्स तक पहुंचाई।सिद्धू मूसेवाला की हत्या में किसका क्या रोल….संदीप केकड़ा : संदीप केकड़ा ने ही फैन बनकर मूसेवाला की रेकी की। केकड़ा ने गोल्डी बराड़ और सचिन थापन के इशारे पर मूसेवाला के पीछे लगा। केकड़ा ने पहले मूसेवाला के साथ सेल्फी भी ली। फिर शार्प शूटर्स और विदेश में बैठे गैंगस्टरों को पूरी जानकारी दी। केकड़ा ने उन्हें बताया कि सिंगर बिना गनमैन के जा रहा है। उसमें तीन लोग बैठे हैं। मूसेवाला थार जीप से जा रहा है। जिसे वह खुद ड्राइव कर रहा है। थार बुलेट प्रूफ नहीं है।मनप्रीत मन्ना : जेल में बंद गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना ने अपनी कोरोला गाड़ी को मनप्रीत भाऊ तक पहुंचाया था। जिसका इस्तेमाल शार्प शूटर्स ने मूसेवाला की हत्या में किया।सराज मिंटू : जेल में बंद गैंगस्टर सराज मिंटू ने मनप्रीत भाऊ से संपर्क किया। उसने मनप्रीत को यह कोरोला गाड़ी आगे 2 बदमाशों को दी। यह दोनों शार्प शूटर्स हो सकते हैं। सराज मिंटू गोल्डी बराड़ और सचिन थापन का करीबी है।मनप्रीत भाऊ : मनप्रीत भाऊ ने मन्ना की भेजी कोरोला गाड़ी ली। फिर सराज मिंटू के कहने पर उसे आगे 2 बदमाशों तक पहुंचाया।प्रभदीप पब्बी : प्रभदीप सिंह पब्बी ने गोल्डी बराड़ के 2 साथियों को पनाह दी। यह दोनों जनवरी 2022 में हरियाणा से आए थे। इन दोनों ने भी मूसेवाला के घर और आसपास के रास्तों की रेकी की थी।मोनू बराड़ : मोनू बराड़ ने गोल्डी बराड़ के कहने पर 2 शूटर उपलब्ध कराए। फिर उन्हें शूटर्स की टीम बनाने में मदद की। जिन्होंने बाद में मूसेवाला की हत्या की।पवन बिश्नोई और नसीब : इन दोनों ने मूसेवाला की हत्या करने वाले शार्प शूटर्स तक बोलेरो गाड़ी पहुंचाई। इसके अलावा इन शार्प शूटर्स को छुपने में भी मदद की।जनवरी में आए थे लेकिन AK 47 वाले कमांडों देख लौट गएपुलिस की जांच में सामने आया कि इससे पहले हत्यारे जनवरी में मूसेवाला की हत्या करने आए थे। हालांकि जब उन्होंने रेकी की तो देखा कि मूसेवाला के घर के बाहर AK 47 वाले कमांडों तैनात हैं। यह वह वक्त था, जब मूसेवाला ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। उस वक्त पंजाब सरकार ने उन्हें 8 कमांडो दे रखे थे। इसका खुलासा दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के पकड़े 2 लाख के ईनामी गैंगस्टर शाहरूख ने भी किया था।खुलासे से फिर घिरी पंजाब की AAP सरकारइस खुलासे के बाद पंजाब की AAP सरकार फिर घिर गई है। मूसेवाला की हत्या की साजिश रची जा चुकी थी। इसके बावजूद पहले उनकी सिक्योरिटी में 8 से घटाकर 4 गनमैन कर दिए गए। फिर ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के बहाने 4 में से भी 2 गनमैन वापस ले लिए। जिसके अगले ही दिन मूसेवाला की हत्या हो गई। बड़ा सवाल यह है कि किसकी रिपोर्ट पर मूसेवाला के थ्रैट को सरकार या पंजाब पुलिस ने कम आंका?।मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा था कि उसी ने मूसेवाला की हत्या कराई है। गोल्डी बराड़ गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है।गोल्डी बराड़ और सचिन थापन ले चुके जिम्मेदारीमूसेवाला की हत्या के करीब 2 घंटे बाद ही कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जिम्मेदारी ले ली थी। इसके बाद सचिन थापन ने भी फोन कर कहा कि यह हत्या हमने की है। उन्होंने कहा कि मूसेवाला की हत्या कर मोहाली में कत्ल किए विक्की मिड्डूखेड़ा का बदला लिया गया है। उनका दावा है कि इस केस में मूसेवाला का नाम सामने आया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें
5599100cookie-checkजनवरी से रची जा रही थी साजिश, हरियाणा में रुके थे शार्प शूटर; केकड़ा ने की मुखबिरी
Comments are closed.