अमृतसर: जन्मदिन पार्टी में दोस्तों का हवाई फायर करना महंगा पड़ गया। पार्टी के बीच एक मिस फायर कुछ समय बाद चल गया, जिससे एक युवक घायल हो गया। थाना बी-डिवीजन की पुलिस ने अब घायल युवक दविंदरपाल सिंह की शिकायत पर न्यू प्रताप नगर निवासी जगजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।दविंदरपाल सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि वह रात अपने दोस्त अनुभव के जन्मदिन की पार्टी पर न्यू प्रताप नगर 100 फीट रोड गए हुए थे। पार्टी में अनुभव के अन्य दोस्त भी आए हुए थे। केक काटने के बाद सभी दोस्त डांस करना शुरू हो गए। लेकिन इसी दौरान आरोपी ने पिस्टल निकाल लिया और हवाई फायर शुरू कर दिए। सभी ने उसे ऐसा करने से रोका। लेकिन वह लगातार हवाई फायर करता जा रहा था।मिस हुआ फायर खुद चलाआरोपी की पिस्टल से एक फायर मिस हो गया। इसके बाद आरोपी जगजीत पिस्टल को संभालने लगा, लेकिन इसी दौरान मिस फायर खुद ही चल गया। यह फायर सीधा दविंदरपाल की पीठ पर लगा। घायल अवस्था में दविंदर के दोस्तों ने उसे तुरंत प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया।आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्जथाना बी डिवीजन की पुलिस ने दविंदर की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी जगजीत के खिलाफ आर्म्स एक्ट 308 IPC, 25/27/54/59 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी दविंदर फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दविंदर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना में प्रयोग पिस्टल को भी रिकवर कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
5790800cookie-checkजन्मदिन पर आए दोस्त की पिस्टल से किया मिस फायर गलती से चला, एक घायल
Comments are closed.