जबलपुर: नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया हैं। इस दौरान जिले के पांच नगरीय निकायों में वोट डाले जा रहे हैं। प्रथम चरण में करीब साढे दस लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी इलैयाराजा टी के मुताबिक नगरीय निकाय चुनाव का मतदान ईवीएम से कराया जा रहा है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। जो शाम 5 बजे तक चलती रहेगी।पहले चरण में नगर निगम जबलपुर, नगर पालिका सीहोरा व पनागर, नगर परिषद बरेला व भेड़ाघाट में मतदान चल रहा है प्रथम चरण के लिए 1,293 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान 1 महापौर सहित 142 पार्षदों का चुनाव होगा। महापौर के अलावा अन्य निकायों में पार्षदों में से नेताओं के अध्यक्ष का चुनाव भी कराया जाएगा।नगर निगम जबलपुर में कुल मतदान केंद्र 1,187 इसी तरह सिहोरा में 42 पनागर में 32 भेड़ाघाट में 15 और बरेला में 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में 152 पार्षद प्रत्याशी एक महापौर प्रत्याशी का भाग्य का फैसला होगा। जबलपुर नगर निगम में 79 पार्षदों और एक महापौर के लिए वोट डाले जा रहे हैं। जबकि सिहोरा में 18 पार्षद, पनागर में 15 भेड़ाघाट में 15 और बरेला में भी 15 पार्षदों के लिए मतदान जारी है।नगर निगम जबलपुर के 9,75,495 मतदाता आज अपने मत का प्रयोग करेंगे। जबकि सिहोरा के 33,880 पनागर के 1,923 बरेला के 11,167 भेड़ाघाट के 4187 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें
6542300cookie-checkजबलपुर में एक महापौर सहित 142 पार्षदों के भाग्य का फैसला ईवीएम में होगा कैद
Comments are closed.