जबलपुर: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ का कल यानी 30 जून को जबलपुर आगमन हो रहा है। उनके आगमन से लेकर रवानगी तक के कई कार्यक्रम तय किए गए हैं। कल कमलनाथ सुबह 10 बजे डुमना विमानतल पर उतरेंगे जहां से वो 10:05 बजे डुमना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा ग्वारीघाट के लिए उड़ान भरेंगे। 10:15 बजे ग्वारीघाट स्थित अस्थाई हेलीपैड पर आगमन होगा। यहां नर्मदा तट ग्वारीघाट पर कमलनाथ जबलपुर की प्राण रेखा पूज्य नर्मदा जी का पूजन अर्चन करेंगे। 11:00 बजे ग्वारीघाट से रवाना होकर होटल कल्चुरी में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे। 11:30 बजे होटल कल्चुरी में पार्टी नेता और कुछ खास लोगों से मुलाकात करेंगे।कांग्रेस प्रत्याशी के लिए करेंगे रोड शोकमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादूर अन्नु सिंह के लिए कल एक रोड शो भी करेंगे। ये रोड शो 12:15 बजे तीन पत्ती चौक से शुरू होगा जो तीन पत्ती से मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लॉर्डगंज चौक, घमंडी चौक, बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, सराफा, कोतवाली, मिलौनीगंज चौक, मछली मार्केट, गोहलपुर चौक, शहीद अब्दुल हमीद चौक (रद्दी चौकी) से मदार टेकरी होते हुए भानतलैया मुख्य मार्ग पहुंचेगा। यहां बड़ी खेरमाई मंदिर में पूजन अर्चन के बाद भानतलैया मुख्य मार्ग से घमापुर चौक, शीतलामाई, होते हुए कांचघर चौक पर रोड शो का समापन होगा। दोपहर 2:15 बजे कमलनाथ डुमना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

Comments are closed.