प्रदीप गुप्ता कबीरधाम। जिले में एक ऐसा गांव भी है, जहां छत्तीसगढ़ बनने के बाद आज तक कोई विधायक नहीं पहुंचा है. जी हां, आपको भले ही आश्चर्य लग पर गांव के रहवासी खुद इस बात को बताते हैं. बात हो रही है 500 लोगों की आबादी वाले कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के बोड़ला ब्लॉक स्थित सिथरमी गांव की, जहां मंत्री मोहम्मद अकबर के पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया.
छत्तीसगढ़ बनने के बाद बीसों से साल से कोई विधायक नहीं पहुँचा है, ग्रामीणों ने टकटकी लगाए रहे कि विधायक कब उनके गांव में पहुंचे और गांव का विकास करेंगेय लेकिन ग्रामीणों का सपना आज पूरा हो गया, जब पहली बार स्थानीय विधायक और प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री मो अकबर पहुँचे तो ग्रामीणों में एक अलग उत्साह देखा गया. ग्रामीणों ने मंत्री मो अकबर का भव्य स्वागत किया. मंत्री ने ग्रामीणों को विकासकार्यों की बड़ी सौगात दिया है, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है हालांकि चुनाव के दौरान वोट मांगने विधायक प्रत्यशी आते है, लेकिन जीतने इस गांव की ओर पीछे मुड़ कर नहीं देखते हैय यही वजह है कि इस गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.
Comments are closed.