Bride Groom Video: इस वीडियो में जो दृश्य देखने को मिल रहा है वैसा आपने कभी नहीं देखा होगा. दूल्हा और दुल्हन शादी में एक दूसरे के गले में सांप और अजगर डाल रहे हैं.
Bride Groom Video: अलग-अलग जगहों पर शादियों में रस्में भी अलग होती हैं. सभी अपने-अपने तरीकों को फॉलो कर शादी रचाते हैं. उत्तर भारत में अलग तरह से शादी होती है तो दक्षिण भारत में अलग तरह से. पर धमाल तो हर प्रकार की शादी में मचता है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसी शादी देखी है जहां दूल्हा दुल्हन जयमाला में एक दूसरे सांप पहनाते हैं. अगर नहीं देखी तो ये लेटेस्ट वीडियो आपके लिए ही है. इस वीडियो में जो नजारा दिख रहा है उसे देख हर कोई दंग है. शादी का यह अनोखा वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचाने लगा है.
जयमाला में पहनाया सांप
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खुले मैदान में एक शादी हो रही है. दूल्हा और दुल्हन को देखने को लिए इस दौरान भारी भीड़ जुटी हुई है. जयमाला का कार्यक्रम अब शुरू होने वाला है और यहीं पर ट्विस्ट छुपा हुआ है. दुल्हन अपने हाथों में सांप लेकर आती है और दूल्हे के गले में डाल देती है. अब बारी दूल्हे की है. वो बड़ा सा अजगर लेकर आता है और दुल्हन के गले में पहना देता है और इस तरह जयमाला की रस्म पूरी होती है
ऐसी शादी नहीं देखी होगी
जिस तरह का नजारा इस वीडियो के जरिए लोगों को देखने को मिल रहा है वैसा नजारा कभी भी देखने को नहीं मिलता है. वीडियो को देखने के बाद हर कोई दंग है और कॉमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहा है. इस वीडियो को psycho_biharii नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. हालांकि, ये वीडियो कब और कहां का है इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है.
Comments are closed.