जल्द वतन वापसी की उम्मीद: सरकार के दखल से लीबिया की जेल में बंद हरियाणा-पंजाब के 12 युवकों सहित 16 युवा रिहा – Due To The Intervention Of The Government, 16 Youths Released From Jail In Libya

Demo Pic
– फोटो : google
विस्तार
लीबिया में लापता हुए हरियाणा-पंजाब के 12 युवकों के साथ अन्य चार युवकों के परिजनों के लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार के दखल के बाद लीबिया की सरकार ने ट्राइपोलि की जेल में बंद भारत के 16 युवकों को शनिवार को रिहा कर दिया है। यह युवक पिछले करीब चार माह से लीबिया की राजधानी ट्राइपोलि की जेल में बंद थे, जिनके बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी, लेकिन अब इनके जल्द वतन वापसी की उम्मीद है। जेल से रिहा होने के बाद उनको भारत लाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
पिहोवा की पूजा कॉलोनी के एजेंट मदन लाल ने हरियाणा-पंजाब के 12 युवकों को इटली भेजने के लिए छह फरवरी को अमृतसर के एयरपोर्ट से दुबई भेजा था। यहां से आरोपी ने अपने डॉन्करों के माध्यम से सर्बिया भेजने का प्रयास किया, मगर लीबिया में कई दिन फंसे रहने के बाद वहां की पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था। इस दौरान उनका अपने परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो रहा था। इससे परिजन बेहद घबराए हुए थे।
उधर, आरोपी मदन लाल ने पीड़ित युवकों से मारपीट की वीडियो परिजनों को दिखाकर आगे निकालने के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये हड़प लिए थे। ऐसे में परेशान परिजनों ने युवकों की वतन वापसी के लिए उपायुक्त शांतनु शर्मा के जरिए सीएम मनोहर लाल से गुहार लगाई थी।
इस दौरान परिजनों ने गृह मंत्री अनिल विज से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद मामला विदेश मंत्रालय तक पहुंचा। लंबी चली प्रक्रिया के बाद शनिवार को इन युवकों की रिहाई संभव हो पाई है। इसके बाद युवकों ने अपने परिजनों से मोबाइल पर बातचीत भी की है, जिससे परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई है।
उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार का आभार जताया है। हालांकि अभी सभी युवक लीबिया में ही मौजूद हैं, क्योंकि उनका पासपोर्ट डॉन्करों ने छीन लिए थे। अब उनको आपातकालीन पासपोर्ट बनवाकर वापस भारत लाया जाएगा।
कुरुक्षेत्र के चार, करनाल व अंबाला के एक-एक तथा पंजाब के छह युवक शामिल
लीबिया में फंसे युवकों में जिला कुरुक्षेत्र के चार युवक परमजीत सिंह निवासी रामगढ़ रोड, रोहित कुमार निवासी गुमथला गढू, अंकुर निवासी बड़ाम, राहुल शर्मा निवासी बाखली शामिल हैं। इसके अलावा अंबाला के अमली निवासी जसबीर सिंह, करनाल के मधुबन निवासी राहुल कुमार फंसे हैं। जबकि पंजाब के अनमोल सिंह, अजय, संदीप, अशाेक, सुखविंद्र व टोनी भी रिहा हुए युवकों में शामिल हैं। इसके अलावा लीबिया से चार अन्य युवक भी रिहा हुए हैं।

Comments are closed.