हापुड़: हापुड़ में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त किए गए हैं । वहीं सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी बरती जा रही है। गुरुवार की शाम डीएम और एसपी ने सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। वहीं मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है।डीएम एसपी ने की फुट पेट्रोलिंगजिला प्रशासन और पुलिस कानपुर में हुई हिंसा के बाद पूरी तरह चौकस नजर आ रहा है। जिसको लेकर जिले में हाइअलर्ट किया गया है। जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए तमाम संवेदनशील इलाकों में पुलिसबल की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके अलावा सभी बस अडडों, रेलवे स्टेशनों तथा चौराहों पर पुलिस बल ने चेकिंग कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की।कस्बों में जाकर लोगों से सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने की अपील की।सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजागुरुवार को स्वयं जिलाधिकारी मेधा रूपम और एसपी दीपक भूकर ने सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा पुलिस ने नगर के अतरपुरा चौपला, तहसील चौपला के साथ ही रेलवे स्टेशनों और बस अडडों की भी जांच की। अधिकारियों ने सड़क पर फुट पेट्रोलिंग भी की। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर बनाई हुई है।किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री पर भी प्रशासन पूरी तरह फोकस बनाए हुए हैं। डीएम और एसपी ने भी अधिकारियों को सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न दिशा निर्देश दिए और किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने की चेतावनी दी।चौराहों का जायजा लिया। इस दौरान सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई है।अफवाहों से बचने की अपीलसुरक्षा की दृष्टि से भी मजिस्ट्रेट की निगरानी की गई। पुलिस द्वारा ड्रोन से निगरानी बरती जा रही है। साथ ही लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की गई है। बताया है कि डीएम-एसपी ने संयुक्त बैठक लेकर जिलो के जोन और सैक्टर में बांट कर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए है।एसपी दीपक भूकर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से विशेष निगरानी बरती जा रही है। सुरक्षा को लेकर पुलिस और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर निगाह रखी जा रही है।द्रोण कैमरे का परीक्षण किया गया। संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें
5678200cookie-checkजांची सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन से निगरानी कर अफवाह से बचने की अपील
Comments are closed.