जांच कर दिए कार्रवाई के निर्देश, घिरोर ईओ का घूस लेते वीडियो आया था सामने | Instructions for action after investigation, video of Ghiror EO taking bribe came in front
मैनपुरी: लिंक घूस देता कार्यालय में बैठा युवक।जनपद मैनपुरी के घिरोर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी का रुपये लेने का वीडियो रविवार को वायरल हुआ था। मामले की जानकारी पर जिला अधिकारी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उसकी जांच शुरू करा दी है। प्रकरण के वायरल होने से प्रशासन की छवि पर सवालिया निशा खड़े हुए हैं। माना जा रहा है कि अधिशासी अधिकारी के खिलाफ जल्द बड़ी कार्रवाई होगी।मेज के नीचे से रिश्वत ले रहे थे ईओनगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नीलाव शैल्या का दो दिन पहले युवक से मेज के नीचे से रुपए लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक युवक नीलाव शैल्या दो बार मे मेज के नीचे से और मेज के बगल से रुपये गिनकर दे रहा था। सोशल मीडिया पर तेजी से हुए वायरल वीडियो को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया गया। जिले भर में इस वीडियो को लेकर तरह तरह चर्चाएं शुरू हो गईं। लोगों का जहां सरकार है भ्रष्टाचार मुक्त का वादा कर रहे हैं वही उनके ही नुमाइंदे सरकार की छवि धूमिल कर सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं।क्या कहते हैं जिला अधिकारीमामले पर जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण ने बताया वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कमेटी बनाकर जांच कराई जा रही है जो तथ्य निकल कर आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।खबरें और भी हैं…
Comments are closed.