जालंधर: जनरल पोस्ट ऑफिस में झगड़े के बाद पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पूछती हुईपंजाब के जालंधर के जनरल पोस्ट ऑफिस में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। पार्सल जमा करवाने आए कुछ लोग और पोस्ट ऑफिस का स्टाफ आपस में उलझ गए। पार्सल के साइज को लेकर शुरू हुई बहसबाजी झगड़े में बदल गई। बात हाथापाई पर जा पहुंचा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से मारपीट की और एक-दूसरे के कपड़े फाड़ डाले। इस मारपीट में एक महिला कर्मचारी को भी चोटें आई हैं।पोस्ट मास्टर और उनका पीए, जिनके कपड़े फटे हैं।पार्सल का साइड बड़ा था: पोस्ट मास्टरजालंधर जनरल पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर भीम सिंह ने बताया कि एक युवक डाकघर में काउंटर पर एक पार्सल भेजने के लिए आया था। काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने युवक को कहा कि इसका साइज बहुत छोटा है यह पार्सल नहीं हो सकता। आप इसका साइज बड़ा करके लाएं। इसके बाद युवक पहले काउंटर पर कर्मचारी पर गर्म हो गया और उसके बाद वह सहायक पोस्टमास्टर रेणू के पास गया। उनके पास शिकायत की तो उन्होंने पार्सल दिखाने के लिए कहा।जब पार्सल देखा तो उन्होंने भी यही कहा कि इसका साइज कम है यह पार्सल नहीं हो सकता। इस पर उसका गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया। अंत में वह उनके पास आ गया। पोस्टमास्टर ने कहा कि उन्होंने कम्प्यूटर पर खोल कर पार्सल के मापदंड दिखा दिए, लेकिन युवक वहां पर वीडियो बनाकर बहस करने लगा। अपने कुछ परिजनों को भी वहां पर बुला लिया।डाकघर की महिला कर्मचारी, जिसे धक्का मुक्की में चोटें आई हैं।पोस्टमास्टर भीम ने आरोप लगाया कि युवक औऱ उसका एक साथी जो कि अपने आप को मीडिया कर्मी कह रहा था ने उन्हें गले से पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। कमीज के बटन तक तोड़ डाले। पोस्ट मास्टर ने कहा कि उसका पीए छुड़ा रहा था उसकी कमीज भी फाड़ डाली। इतने में पोस्ट आफिस का सारा स्टाफ इकट्ठा हो गया। युवकों के कपड़े भी फटे होने पर उन्होंने कहा कि जब पोस्ट आफिस का स्टाफ इकट्ठा हो गया तो युवक ने जिन लोगों को बुला रखा ता उनके साथ धक्का मुक्की हुई थी। जिसमें हो सकता है कि उनके कपड़े फटे हों, लेकिन उन्होंने किसी पर कोई हाथ नहीं उठाया है।युवक जिसने पोस्ट आफिस के स्टाफ पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।पोस्ट ऑफिस में अधिकारियों ने गुंडे पाल रखे: युवकजबकि दूसरी तरफ जिन युवकों के साथ झगड़ा हुआ उनका आरोप था कि पोस्ट ऑफिस में अधिकारियों ने गुंडे पाल रखे हैं। उन्होंने कहा कि पार्सल छोटा होने का तो बहाना है। इससे पहले भी वह ऐसे ही पार्सल करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वह अपनी शिकायत लेकर पोस्टमास्टर के पास गए तो उन्होंने कहा कि आप बाहर चले जाओ आपका पार्सल नहीं करेंगे। जहां पर शिकायत करनी है कर दो।युवकों ने कहा कि वह मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। इतने में पोस्टमास्टर के पास खड़े युवक ने उनका मोबाइल छीन लिया और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। युवक ने अपनी गर्दन और छाली पर खरोंचों और मारपीट के निशान भी दिखाए। पोस्ट ऑफिस में मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक व पोस्ट ऑफिस के स्टाफ को थाने में बुलाया है। पुलिस युवक का पार्सल भी साथ ले गई है।

Comments are closed.