जालंधर: पंजाब के जालंधर जिले में पठानकोट बाइपास पर आज सुबह एक मोटर साइकिल सवार को टिप्पर ने पहले टक्कर मारी। उसके बाद उसे कुचलते हुए ऊपर से निकल गया। हादसे में मोटर साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टिप्पर चालक ने नीचे उतर कुछ देखने की बजाय टिप्पर को भगा लिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना के कुछ ही देर बाद टिप्पर और उसके चालक को पकड़ लिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हुई है, शायद वह सुबह-सुबह ड्यूटी पर जा रहा था, क्योंकि मोटर साइकिल पर खाने का टिफिन भी टंगा हुआ था। मोटर साइकिल सवार टिप्पर के नीचे इतनी बुरी रह से पिचक गया था कि उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। एक दुकानदार ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो उस वक्त वह अपनी दुकान की सफाई कर रहा था। टिप्पर ओवर स्पीड में था।टिप्पर ने मोटरसाइकिल वाले को टक्कर मारी, उसे कुचला औऱ बिना ब्रेक लगाए चालक वाहन ले भागा। जब तक वह मौके पर पहुंचे, आरोपी चालक तेज गति से टिप्पर को भगा ले गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसमें से कोई पहचान पत्र तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस को एक मोबाइल जरूर मिला है। पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल में दर्ज नबंरों पर डायल करके पूछताछ की।पता चला है कि युवक मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के गांव पलाही का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के बाद तुरंत वारदात की सूचना कंट्रोल रूम पर दी । कंट्रोल रूम ने पचरंगा चौकी को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पठानकोट बाइपास से 22 किलोमीटर दूर टिप्पर और उसके चालक को पकड़ लिया है।
यह भी पढ़ें
6365900cookie-checkजालंधर में हादसा; आरोपी चालक मौके से फरार, हिमाचल के कांगड़ा का था मृतक
Comments are closed.