जालंधर: डीसी ऑफिस के बाहर धरना लगाकर नारेबाजी करते प्रवासी मजदूरपंजाब के जालंधर में डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के बाहर सड़क पर बुधवार को प्रवासी मजदूरों जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं ने धरना लगा दिया। धरना एक फैक्ट्री में मजदूर की मौत के बाद लगाया गया। मजदूरों ने डीसी ऑफिस के बाहर सड़क मार्ग को जाम कर दिया। वहां पर जमकर नारेबाजी की। डीसी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो उसके बाद मजदूर सड़क से हटे।मजदूरों का आरोप है कि फैक्ट्री में जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसे धक्का देकर मारा गया है, जबकि फैक्ट्री प्रबंधकों का कहना है कि कंरट लगने से मजदूर की मौत हुई थी। प्रवासी मजदूरों का आरोप था कि मौत के बाद पारिवारिक सदस्यों और नजदीकियों को शव को देखने तक नहीं दिया जा रहा है। शव को बिना परिवार के सदस्यों को दिखाए सीधे सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।मजदूरों का कहना है कि मौत के बाद फैक्ट्री के मालिक और लेबर ठेकेदार ने अपने लोगों के माध्यम से पैसे का प्रलोभन देकर रफा दफा करने की कोशिश भी की थी। परिजनों का कहना था कि फैक्ट्री मालिक ने उन्हें चालीस हजार रुपए लेकर मामले को खत्म करने का प्रलोभन दिया था। रिश्तेदारों का कहना है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसके छह बच्चे जिनमें चार लड़कियां है। वह घर में अकेला कमाने वाला था।रिश्तेदारों के साथ-साथ जुटे अन्य प्रवासी मजदूरों ने कहा कि वह यदि कहीं पर शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। फैक्ट्री का मालिक और ठेकेदार पूंजीपति हैं और मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने डीसी से यह भी गुहार लगाई कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका परिवार बहुत गरीब है। उसकी आर्थिक मदद भी की जाए।डीसी ऑफिस में जब मजदूरों के धरने की खबर पहुंची तो उन्होंने तुरंत वहां पर अपना एक अधिकारी पहुंचा। अधिकारी ने मजदूरों को कहा कि सारा मामला डीसी के पास पहुंच गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा भी दिलाया है। इसके बाद मजदूरों ने सड़क से अपना धरना उठा लिया।
यह भी पढ़ें
6743700cookie-checkजालंधर में DC ऑफिस के बाहर सड़क जाम की, बोले- मालिक और ठेकेदार पर हो कार्रवाई
Comments are closed.