जालौन: बाइक के कागज चेक करते ट्रैफिक पुलिसकर्मी।जालौन की ट्रैफिक पुलिस ने उरई के शहीद भगत सिंह चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक युवक को चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया। यह युवक सरकारी गाड़ी की नंबर प्लेट बाइक में लगाकर पिछले कई दिनों से शहर में फर्राटा भर रहा था पुलिस ने इसे बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।युवक से पूछताछ करती पुलिस।चेकिंग अभियान चला रही थी ट्रैफिक पुलिसबता दें कि रविवार को ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर संजय सिंह अपनी टीम के साथी करन सिंह, विनीत दुबे और अन्य जवानों ने साथ शहीद भगत सिंह चौराहे पर दोपहर के वक्त चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक युवक स्प्लेंडर बाइक लेकर कई बार ट्रैफिक पुलिस के सामने से तेज रफ्तार से निकल रहा था, ट्रैफिक पुलिस को उस युवक पर शक हुआ, उन्होंने उसकी बाइक को रोककर जब नंबर प्लेट पर नजर डाली तो नंबर प्लेट झांसी की निकली, और जो नम्बर प्लेट का नंबर था वह सरकारी था।बाइक पर लगा सरकारी नंबर।पुलिस ने युवक को हिरासत में लियाइतना ही नहीं पहले यह नंबर 24 साल पहले 1998 में आर खरे के नाम से रजिस्टर्ड था, जोकि 4s चैंपियन स्कूटर का नंबर था, बाद में यह नंबर सरकारी हो गया था। जिसको युवक अपनी स्पेलन्डर मोटर साईकिल पर दर्ज कराए था। जब पुलिस ने युवक को पकड़ा और उससे पूछताछ की उसने अपना नाम राहुल पुत्र जयनारायण निवासी खदेला थाना सिरसाकलार बताया। पुलिस ने उसके बारे में जानकारी लेनी शुरू कर दी है वहीं पकड़े गए युवक ने बताया कि उसने दूसरे से यह बाइक खरीदी थी, जिसके उसके पास कागज भी है। पुलिस ने वह कागज फर्जी पाये हैं, फिलहाल पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर युवक को हिरासत में ले लिया है और इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
5755600cookie-checkजालौन ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा, बाइक पर लगाए था सरकारी नंबर
Comments are closed.