नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। ड्रग सप्लायर्स के पास से 500 करोड़ की 6.9 किलोग्राम हाई क्वालिटी हेरोइन बरामद की गई है। एजेंसी ने मामले में आठ विदेशी महिलाओं और एक हैंडलर को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बेंगलुरु विंग के अधिकारियों ने जिम्बाब्वे से आ रही एक महिला यात्री के पास से 7 किलो हेरोइन जब्त की है।ड्रग सप्लायर्स ने हेरोइन को सूटकेस के निचले भाग में छुपाया हुआ था। इसे 24 मई को जिम्बाब्वे से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते से दिल्ली लाया जा रहा था। एनसीबी ने बताया कि दो बाद से गहन पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ कि एक समान बैग लॉज में रखा गया था जहां वे रह रही थीं और तुरंत कमरे की तलाशी के परिणामस्वरूप 6.890 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई।
यह भी पढ़ें
5380000cookie-checkजिम्बाब्वे से दिल्ली लाई जा रही हेरोइन बेंगलुरु में जब्त
Comments are closed.