सहारनपुर: जिला अस्पताल की ओपीडी में लगी मरीजों की कतारसहारनपुर में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के कारण सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों में मरीजों की कतार लगी है। जिला अस्पताल में फिजीशियन की OPD में पेट डायरिया, पेट इंफेक्शन, हीट स्ट्रोक और हार्ट के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। फिजीशियन कक्षों में 600 मरीज अपना इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं बच्चे भी उल्टी, दस्त और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। OPD में आने वाले मरीजों में 40% से 45% उल्टी, दस्त के रोगी है।1200 से 2200 पर पहुंची ओपीडीमरीजों को देखते फिजीशियन डा.बीएस सोढ़ीजिला अस्पताल में रोजाना 1800 से 2200 मरीजों के रजिट्रेशन हो रहे हैं। जिनमें से 400 हड्डी, 300 नेत्र रोग, 600 फिजीशियन, 300 बाल रोग, 300 सर्जन और 100 दंत रोग में मरीज पहुंच रहे हैं। जून माह के 15 दिनों में पेट दर्द और दर्द की शिकायत लेकर मरीज जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं। ज्यादातर मरीज दवाइयों से स्वस्थ हो रहे हैं। जो ठीक नहीं होते हैं, उन्हें वार्ड में भर्ती कर ग्लूकोज लगाया जा रहा है।दो माह पहले थे 1200 रजिस्ट्रेशनजिला अस्पताल में लाइन में खड़े मरीजजिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या पिछले दो माह से बढ़ना शुरू हुई है। इससे पहले रजिस्ट्रेशन विभाग में 1200 से 1500 मरीज अपना पर्चा बनवाते थे। लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है। वैसे-वैसे मरीजों की संख्या में इजाफ हुआ है। यहीं नहीं थैलेसीमिया के मरीजों की संख्या भी बढ़ना शुरू हो गए है। गर्मी में थैलेसीमिया के मरीजों में ज्यादा खून की कमी हो रही है। जिससे ब्लड बैंक में खून का संकट गहरा रहा है। हालांकि ब्लड बैंकों में लगने वाले कैंप के माध्यम से ब्लड की कमी को दूर किया जा रहा है।पानी की कमी से डीहाइड्रेशनवरिष्ठ फिजीशियन डा.बीएस सोढ़ी का कहना है कि गर्मियों में गलत खानपान से पेट खराब होता है। गर्मियों में आम बात है। इसके अलावा कम पानी पीने की वजह से डीहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है। शरीर में पानी की कमी से भी समस्याएं हो सकती है। ऐसे में मरीजों को सही खानपान पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही सफाई भी बेहद जरूरी है। क्योंकि दूषित या बसी खाने से पेट खराब हो सकता है।डायरिया के लक्षण-उल्टी और दस्त आना।-पेट दर्द, कमजोरी और थकान होना।-बुखार और चक्कर आना।क्या करें जब डायरिया हो?-डायरिया से शरीर में हुई पानी की कमी को तुरंत पूरा करने को अधिक से अधिक पानी पीयें।-ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) का घोल पीयें।-खाना कम खाएं, पानी, जूस पर्याप्त मात्रा में लेते रहें।-फैटी, मसालेदार और तला हुआ खाना न खाएं।डायरिया से बचाव-खाने से पहले फल और सब्जियों को अच्छे से धो लें।-जितनी भूख हो उससे थोड़ा कम खाएं और साफ पानी पीयें।-खुले में बिकने वाले खाने से परहेज करें।-नाखून छोटे रखें और उनकी साफ-सफाई का ध्यान रखें

Comments are closed.