जयपुर: जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में एक महीने से चल रहे ‘जूनियर समर कैम्प‘ की महनत को अब मंच पर दिखाने का समय आ गया है। दरअसल, जूनियर समर कैम्प कासमापन समारोह का धमाकेदार आगाज़ कर दिया गया है। इसके तहत हर दिन 16 मई से 15 जून तक जूनियर समर कैम्प सीखे हुए हुनर का प्रोग्राम किया जा रहा। इसमें 8 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को संगीत, नृत्य,रंगमंच,पेटिंग कलाओं की ट्रेनिंग दी गई थी।ये समारोह 20 जून तक जलेगा जिसमें हर दिन बच्चों को अपना सीखा हुनर सबके सामने प्रजेंट करने का मौका मिल रहा है। प्रोग्राम के पहले दिन, जेकेके के रंगायन में गिटार, तबला वादन, लोकनृत्य और कथक नृत्य की वर्कशॉप्स में प्रशिक्षित बच्चों ने स्पेशल परफॉर्मेंस दी गई।समापन समारोह के पहले दिन संगीत एवं नृत्य वर्कशॉप के बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम पेश किए गये। बच्चों द्वारा तबला, कथक नृत्य, लोक नृत्य, गिटार की लाइव परफॉर्मेंस दी गई। इस अवसर पर तबला वादन की ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों ने सरस्वती स्तुति, कायदा, टुकडे, शिव परण, तिहाई, अंत में ताल कहरवा की शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद बच्चों ने गिटार पर ‘है अपना दिल तो आवारा’, ‘गिव मी सम सन शाईन’ जैसे सॉग बजाकर ऑडियंस को झूमने को मजबूर कर दिया। इसी तरह से बच्चों ने लोक नृत्य भी प्रजेंट किया, जिसमें उन्होंने ‘गोरडी कर सोलह सिणगार’, ‘टूटी बाजूडा री लूम’, ‘म्हारी हथेल्यारे बीच छाला पडग्या म्हारा मारु जी’, बादीला लेता आज्यो जी घूमेरदार लहंगो आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। अंत में बच्चों ने जयपुर घराने का शुद्ध कथक डांस परफॉर्म किया। बच्चों ने कथक नृत्य पर बेस्ड श्री कृष्ण भजन ( कलिया – दशावतार लीलायें) की खूबसूरत परफॉर्मेंस दी।समारोह में 17 से 20 जून तक चतुर्दिक कला दीर्घा में जूनियर समर प्रोग्राम के बच्चों की बनाई गई जलचित्र, कैरीकेचर और कैलीग्राफी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। प्रदर्शनी देखने का समय 17 जून को शाम 5 बजे और 18 से 20 जून तक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। इसी से तरह 18 से 20 जून तक जेकेके के रंगायन में थियेटर वर्कशॉप के बच्चों का थिएटर प्रजेंट किया जाएगा। इसका आयोजन 18 और 19 जून को दोपहर 3 बजे और 20 जून को शाम 7 बजे होगा।

Comments are closed.