जयपुर: जयपुर जेडीए ने आज सीकर रोड पर एक 6 मंजिला बिल्डिंग काे सील किया है। इस बिल्डिंग में 20 आवासीय फ्लैट्स बने हुए थे। इस बिल्डिंग को जेडीए ने 6 साल पहले भी सील किया था, लेकिन पिछले दिनों जब इस बिल्डिंग की जांच की गई तो यहां सील खुली मिली। इसके बाद आज जेडीए ने वापस बिल्डर को नोटिस जारी करते हुए सभी फ्लैट्स को सील कर दिया।जेडीए के एन्फोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 12 सीकर रोड पर मंगलम इंडस्ट्रीयल सिटी जैतपुरा में आवासीय भूखंड संख्या A-33 क्षेत्रफल 640 वर्गगज में बिना सेटबैक छोड़े और बिल्डिंग प्लान अप्रूड करवाए आवासीय फ्लैट्स बनाए जा रहे थे। इन फ्लैट्स को जून 2016 में जेडीए ने नोटिस जारी करने के बाद सील कर दिया था। उस समय बिल्डिंग के चारो ओर रस्सी बांधकर बिल्डिंग को सील किया गया था।सीढ़ियों पर बनवाई दीवारइस बिल्डिंग की जब पिछले दिनों जांच करवाई तो मौके पर कंस्ट्रक्शन पाया गया और दो फ्लैट्स में कुछ लोग रहते मिले। इसके बाद फ्लैट बनाने वाले को नोटिस जारी करते हुए वहां रह रहे सुरक्षा गार्डो से फ्लैट्स खाली करवाए गए और आज इन सभी फ्लैट्स को दोबारा सील किया गया। इसके साथ ही इन फ्लैट्स में जाने के लिए बनाई सीढ़ियों को ईंटों की दीवारें चुनवाकर सील करवाया गया। एन्फोर्समेंट विंग के चीफ ने बताया बिल्डिर के खिलाफ अब जेडीए सील तोड़ने के खिलाफ धारा 34 के तहत कार्यवाही करेगा और जेडीए ट्रिब्युनल कोर्ट में इस्तगासा दायर करवाकर उसके खिलाफ पेनल्टी लगाई जाएगी।

Comments are closed.