कौशांबी: कौशांबी में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कार सवार बदमाशों ने बाइक मे टक्कर मारकर पहले उन्हें गिरा दिया। फिर महिला के गले, कान के सोने के जेवर छीन लिए। फरार होने की कोशिश कर रहे बदमाशों मे एक बदमाश को महिला ने अपनी सूझ-बूझ से पकड़ लिया. जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि थाना पुलिस उससे तहरीर बदलने का दबाव बना रही है।ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़कर पीटा।भाई के साथ बाइक से मायके आ रही थीकानपुर देहात के बहेड़ी गांव निवासी ममता पत्नी राकेश कटियार का मायका कौशांबी के महेवाघाट थाना क्षेत्र के पौर काशी रामपुर में है। ममता शुक्रवार की सुबह फतेहपुर के घोस गांव के भाई लाल चंद्र के साथ रिश्तेदार घर के निमंत्रण में गई थी। शाम को बाइक से भाई बहन लौट रहे थे। मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली क्षेत्र के घाटमपुर पावर हाउस के पास पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने उनकी बाइक मे टक्कर मार कर उन्हें गिरा दिया। महिला ममता का आरोप है कि कार सवार बदमाशों ने उसके पास पहुंचकर गले मे पहना हुआ 2 सोने की जंजीर, कान का झुमका छीन लिया। बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार होने के लिए कार मे बैठ रहे थे। तभी ममता ने हिम्मत दिखाते हुये एक बदमाश को पकड़ कर नीचे गिरा दिया। बाद में ग्रामीणों को एकत्रित कर उनकी पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।ग्रामीणों ने पकड़कर बदमाश को पीटाग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी बदमाश को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर एक लाख के जेवर लूटे जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि थाना पुलिस ने ममता पर पहले तहरीर बदलकर लाने को कहा, जिस पर ममता ने इंकार कर दिया। पुलिस ने तहरीर लेकर ममता व उनके भाई को पुलिस सुरक्षा घर भेज दिया गया है। मोहब्बतपुर पइंसा इंस्पेक्टर रमेश सिंह ने बताया, वारदात की सूचना पर पुलिस ने मौके से एक शख्स बचोली पुत्र रामदत्त को हिरासत में लिया है। पुलिस अभिरक्षा में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Comments are closed.