बालाघाट: बालाघाट नगर के महावीर कालोनी में रविवार को राष्ट्रसंत जैन मुनि शीतल राज जी जी महाराज के सानिध्य में मोन महामांगलिक पाठ का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों की मौजूदगी रही।कार्यक्रम में शामिल भक्तजनों का कहना रहा कि संतों के सानिध्य में ही जीवन संवरता है। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें राष्ट्रसंत शीतल राज जी महाराज के मौन मांगलिक पाठ में शामिल होने का पुण्य अवसर मिला है। कार्यक्रम का आयोजन संतोष देवड़ियां परिवार द्वारा आयोजित किया गया था।इस अवसर पर सकल जैन समाज की ओर से सेवाभावी मुनिश्री के परम भक्त सोहन वैद्य का सम्मान किया गया। वहीं श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के मैनेजिंग ट्रस्टी अजय लूनिया, जैन स्थानकवासी श्रावक संघ के अध्यक्ष भागचंद नाहर, दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुशील जैन का देवडिय़ा परिवार की ओर से सत्कार किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी इंदरचंद जैन, डॉ. सुनील श्रीवास्तव, विजय अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में सकल जैन समाज के श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
6469100cookie-checkजैन गुरु शीततराज मासा की मौन महामांगलिक में सकल जैन संघों के अध्यक्ष हुए सम्मानित
Comments are closed.